Marbled Cone Snail
Stone fish की तरह ये घोंघा भी जल्दी से पहचान नहीं आता. इसकी शरीर सरंचना और रंग की वजह से एक छोटे पत्थर जैसा लगता है.
वैसे अधिकतर घोंघे जहरीले नहीं होते लेकिन ये बहुत ही जहरीला होता है. इसके जहर की थोड़ी मात्रा से जलन, दर्द, बेचैनी होती है और अगर ज्यादा मात्रा में जहर शरीर में चला गया तो अंधापन, लकवा या मौत भी हो सकती है.
इस घोंघे के सबसे खरनाक जीव होने का कारण ये भी है कि इसके ज़हर का कोई तोड़ नहीं है.