Blue-Ringed Octopus
ये ऑक्टोपस दिखने में बहुत ही आकर्षक लगता है. भड़कीले रंग किसी को भी अपनी और खींच लेते है. इसका आकार अन्य ऑक्टोपस की तुलना में बहुत ही छोटा होता है.
इतना छोटा कि ये आसानी से हमारी मुट्ठी में आ सकता है. लेकिन इसे अपने हाथ में लेने की भूल कभी मत करना . ये ऑक्टोपस समुद्र में पाए जाने वाले सबसे विषैले जीवों में से एक है. इसके ज़हर से बहुत तेज़ दर्द की लहर उठती है और फिर धीरे धीरे शरीर के अंग काम करने बंद करते है. इस सबके बाद होती है एक दर्दनाक मौत. ये ऑक्टोपस मुख्यतया ऑस्ट्रेलिया, जापान, फिलिपिन्स, इंडोनेशिया में पाया जाता है.