Stone Fish
जैसा नाम है वैसी ही ये मछली दिखती भी है. दूर से देखने पर पता ही नहीं चलता कि कोई जीव है या फिर कोई पत्थर का टुकड़ा.
लेकिन इसे दूर से देखने में ही भलाई है, पास गए तो भरोसा नहीं जान के लाले भी पड़ सकते है. इस मछली का शिकार गहरे पानी में गोताखोर हो जाते है. दिखने में पत्थर जैसी लगने वाली इस मछली के शरीर से छू जाने पर बेचैनी, घुटन, लकवा और अंत में मृत्यु हो जाती है.
इस मछली के जहर से बचना मुमकिन है लेकिन इलाज़ तत्काल होने पर. अगर देर की तो दुनिया से रुखसत हो जाओगे.