स्टुअर्ट बिन्नी-
ज्यादा कहने की जरूरत नहीं, लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अत्यधिक सफल क्रिकेटर नहीं रहे। बांग्लादेश के खिलाफ चार रन देकर छह विकेट और लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 78 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो वह टीम के लिए उपयोगी खिलाड़ी साबित नहीं हुए। वह ज्यादातर फ्लॉप रहे और भारतीय टीम में एक मजबूत ऑलराउंडर की कमी को अच्छे से नहीं भर सके। बिन्नी के पिता रोजर बिन्नी भारतीय टीम की चयन समिति में हैं और कहा जाता है कि पिता के बल पर बेटे की किस्मत का सितारा भी चमका। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम कह सकते हैं कि स्टुअर्ट बिन्नी बहुत भाग्यशाली क्रिकेटर है।