हरभजन सिंह-
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने नेकदिल और मस्तीखोरी की बदौलत भी अपनी छवि बनाई है। टेस्ट मैचों में 417 विकेट ले चुके भज्जी की मैदान में मस्ती के लोग दीवाने है। वन-डे मैचों में 269 विकेट लेने वाले भज्जी की विकेट लेने के बाद जश्न मनाने की अदा के लोग दीवाने है। टी-20 में 24 विकेट ले चुके हरभजन जश्न मनाते समय मैदान का चक्कर लगाते हुए ‘भांगड़ा’ करके लोगों में जोश भर देते हैं। भारत की कई ऐतिहासिक जीत के बाद भज्जी दर्शकों से भारत का झंडा लेकर पूरे मैदान का चक्कर लगा देते हैं जो प्रशंसकों को काफी लुभावना और जोशीला महसूस कराता है। बाउंड्री लाइन पर भी भज्जी का दर्शकों के साथ काफी मजाकिया रवैया रहता है जो लोगों को काफी भाता है। इसी दीवानगी के चलते उन्हें टीम इंडिया का फनी क्रिकेटर माना जाता है।