कालीघाट शक्तिपीठ
पश्चिम बंगाल, कोलकाता के कालीघाट में कालीमन्दिर देश का सबसे प्रसिद्ध शक्तिपीठ है. इसी शक्तिपीठ के आश्रम में रामकृष्ण परमहंस रहा करते थे.
काली भक्तों और तांत्रिकों के लिए ये काली मंदिर विशेष उपासना का स्थान है. दुर्गा पूजा के मौके पर इस शक्तिपीठ में टिल रखने को भी जगह नहीं मिलती. यह वह स्थान है जहाँ माता के दाएं पांव की अंगूठा छोड़ 4 अन्य अंगुलियां गिरी थीं. यहां की शक्ति कालिका तथा भैरव नकुलेश हैं.