विशेष

इन 5 घड़ियों को हर हाथ पहनना चाहता है ! घड़ियाँ जो बताती हैं आपका समय कैसा चल रहा है

आपके हाथ में जो घड़ी होती है वह आपको तो वक़्त बताती ही है साथ ही साथ आपका भी वक़्त बताती है कि अभी आपका वक़्त अच्छा चल रहा है या खराब.

इसीलिए कई लोग अपने सामान्य समय में घड़ी नहीं पहनते हैं. अब सामान्य समय में तो सामान्य सी ही घड़ी पहनी जाएगी ना.

तो आज हम आपके सामने कुछ ऐसी ही घड़ियाँ लाये हैं जो आपके हाथ में होते हुए, दूसरों को आपका वक़्त बताती हैं-

1. Rolex

अब आपके हाथ में रोलेक्स है तो आपको दुनिया देखेगी. रोलेक्स में वैसे लगभग 25 हजार से शुरुआत होकर कीमत लाखों तक जाती है. वैसे आप अगर इसकी कॉपी इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें आप पकड़ में आ जाते हैं. Rolex घड़ी आपके अच्छे वक़्त को बताती है.

2. The Hublo

अब अगर घड़ी में हीरे लगे हैं तो निश्चित रूप से आप छोटे-मोटे इंसान तो हैं नहीं. आपके हाथ में अगर 30 करोड़ रुपैय की हीरे लगी हुई HUBLOT है तो आपका वक़्त बहुत ही अच्छा चल रहा है.

3.  Louis Moinet Meteoris

ऐसा बोला जाता है कि लुइस की घड़ियाँ धरती पर नहीं बनाई जाती हैं बल्कि यह जन्नत से आती हैं. एक घड़ी की कीमत ही कुछ 35 करोड़ रुपैय है. हाथ में अगर Louis Moinet Meteoris है तो आपसे कोई आपका कम नहीं सिर्फ और सिर्फ आपका नाम पूछेगा.

4.  Casio

अब आप बोलोगे कि यहाँ तो सब करोड़ो की घड़ियाँ हैं. तो आपके पास अगर करोड़ों नहीं हैं तो आप Casio की घड़ी ले सकते हैं. इसकी भी कई घड़ियाँ करोड़ो की हैं और कुछ लाखों व हजारों की भी हैं. आप Casio की वाच 30 हजार तक में भी ले सकते हैं.

5. Patek Philippe Henry Graves Supercomplication

Patek Philippe की यह घड़ी दुनिया की सबसे महंगी घड़ी है. इसकी कीमत कुछ 70 करोड़ रुपैय है. अब और क्या बताये कि जिस दिन आपने यह घड़ी खरीद ली तो समझ लीजिये कि आप दुनिया के कुछ ही चुनिंदा लोगों के साथ अपना नाम लिखवा चुके हैं. जब आप इसको खरीदें तो जान लें कि आपका यह समय सबसे अच्छा समय है.

तो अगर आपका भी सपना है कि एक शानदार घड़ी आपके हाथ में हो, तो उसके लिए लगातार मेहनत करते रहें क्योकि मेहनत के दम पर आप एक ना एक दिन अपना यह सपना पूरा कर ही लेंगे.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago