विशेष

ये हैं दुनिया के 6 सबसे महंगे हीरे जिनकी कीमत जानकार आपकी आँखें फट जायेगी !

ऐसे तो हीरे की कीमत इतनी महंगी होती है कि हर किसी के बस की बात नहीं कि इसे खरीद सके.

लेकिन हीरो में भी कई प्रकार होते हैं जो उन्हें सस्ते और महंगे बनाते हैं.

आज हम आपको दुनिया के सबसे ज्यादा महंगे हीरे के बारे में बताएँगे – कुछ ऐसे हीरों के बारे में बता रहे हैं जो विश्वभर में सबसे ज्यादा महंगे हैं.

सबसे ज्यादा महंगे हीरे –

1. पिंक स्टार

हांगकांग में जब पिंक स्टार नाम के हीरे की नीलामी हुई तो इसके कीमत रखी गई थी 7.1 करोड़ डॉलर यानी कि लगभग 462 करोड़ रुपए. बता दें कि हीरों की बिक्री का एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. अंडे के आकार का ये हीरा गुलाबी रंग का है, ये हीरा 59.6 कैरेट वजन का है.

2. ओपनहाइमर ब्लू

ओपनहाइमर ब्लू नाम के इस हीरे की नीलामी बहुत हीं अजीबो-गरीब रही. क्रिस्टी ऑक्शन हाउस ने इस हीरे को नीलाम करने का काम किया और इसके लिए नीलामी फोन पर हुई थी. जिस कारण इसे खरीदने वाले शख्स की कोई जानकारी नहीं लग पाई. 14.62 कैरेट वजन के इस हीरे की कीमत 5.6 करोड़ डॉलर यानी कि लगभग 329 करोड़ रुपए लगाई गई.

3. ब्लू मून

हांगकांग के एक बिजनेसमैन जोसफ लू ने साल 2015 में 12.3 कैरेट वजन के इस हीरे को खरीदने के लिए 4.84 करोड़ डॉलर यानी कि लगभग 315 करोड़ रुपए कीमत दी. उन्होंने अपनी 7 साल की बेटी को ये हीरा तोहफा में देने के लिए खरीदा था. अपनी बेटी के नाम पर हीं इस हीरे का नाम “ब्लू मून ऑफ जोसेफाइन” रखा.

4. सनराइज रुबी

गाढ़ लाल रंग के इस हीरे की जब नीलामी हुई तो एक व्यक्ति ने इसे 3 करोड़ डॉलर यानी कि लगभग 195 करोड़ रुपए में खरीदा. 25.59 कैरेट वजन का ये सन् राईज रूबी साल 2015 का दूसरा सबसे महंगे कीमत पर बिकने वाला हीरा था.

5. नारंगी हीरा

साऋ 2013 में जब नारंगी हीरे की नीलामी हुई तो इसकी कीमत 15.6 करोड़ रुपए प्रति कैरेट रखी गई. जो उस समय प्रति कैरेट के हिसाब से बिकने वाला सबसे ज्यादा महंगा स्टोन था.

6. ग्राफ पिंक
बेहद चमकदार खूबसूरत गुलाबी ये हीरा दुनियां के सबसे बड़ेशं हीरों में से एक है. 27.78 कैरेट वजन के इस हीरे की नीलामी 2010 में 4.2 करोड़ डालर (लगभग 300 करोड़ रुपए) में हुई थी जिसे एक ब्रिटेन डीलर लांरेस ग्राफ ने खरीदा.

ये है सबसे ज्यादा महंगे हीरे – वैसे तो दुनिया में एक से बढ़कर एक हीरे हैं जिनकी कीमत का अंदाजा लगाना भी हम आम लोगों के बस की बात नहीं. लेकिन उन्हीं में से ये  6 हीरे ऐसे हैं, जिसे खरीदने वालों ने अपनी शोहरत में चार चांद लगाने के लिए इसका बखूबी इस्तेमाल किया.

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago