Koenigsegg CCXR Trevita
लम्बोर्गिनी,फरारी,बुगाटी जैसी गाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए साल 2014-15 की सबसे महंगी कार का ख़िताब मिला है इस कार को. इस सुपरकार को देखने के बाद कुछ और नज़र ही नहीं आता. V8 इंजिन के साथ ये गाडी ना सिर्फ सुन्दरता और स्टाइल के मामले में अनोखी है अपितु पॉवर के मामले में भी ये बहुत आगे है. इस कार में एक खास बात और है वो ये कि एक विशेष तकनीक द्वारा इसमें हीरों की कोटिंग की गयी है. इतनी सारी खूबियों वाली कर महंगी तो होगी ही न ? दुनिया की सबसे महंगी सुपरकार की एक्स शोरूम कीमत है 32 करोड़ रुपये.
तो कैसी लगी आपको दुनिया की ये सबसे महंगी कारें… जितनी खूबसूरत ये कार है उतनी ही खतरनाक इनकी कीमतें है.