सबसे महंगी बिकनी – आजकल के फैशन दौर में अंडरगारमेंट्स हो या आउटफिट्स सभी के ट्रेंड समय-समय पर बदलते रहते हैं.
डिजायनर भी समय के अनुसार और बाजार की मांग के हिसाब से ही कपड़े डिजायन करते हैं. कुछ में वह अपना दिमाग और क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके एक नायाब डिजायन बना देते हैं वहीं कभी-कभार वह असफल भी हो जाते हैं.
21वीं सदी के फैशन में आमतौर पर लोग अपने आपको दूसरे से हटकर दिखाने की होड़ में लगे हैं. ऐसे में वह हर चीज महंगी और एक्सपेंसिव ही लेनी की सोचते हैं. ऐसे में जब बात आती है महंगी बिकनी की, तो आमतौर पर लोग 500 से 5000 रुपये तक की बिकनी यानि लॉन्जरे को मंहगा मानते हैं. लेकिन शायद आप नहीं जानते हैं कि सेलिब्रिटीज़ इन पर लाखों, करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बिकनी के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. आपको लगेगा कि इस टू-पीस की कीमत इतनी कैसे हो सकती है.
तो चलिए आपको बताते हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी बिकनी यानि लॉन्जरे के बारे में…
सबसे महंगी बिकनी –
यह गोल्ड बिकनी साल 2007 में लॉन्जरे और ज्वैलरी प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई थी. इसे 950 ग्राम शुद्ध गोल्ड से बनाया गया था और लगभग 4 कारीगरों ने मिलकर इसे डिजायन किया था. इस बिकनी को बनने में 4 महीना लगा था. इस बिकनी को एक ज्वैलरी शॉप पर तीन हफ्ते के लिये प्रदर्शित किया गया था लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इसे किसी ने भी नहीं खरीदा था.
साल 2010 में जानी-मानी भारतीय डिजायनर अनामिका खन्ना ने बिकनी के टॉप को खूबसूरत बनाने के लिये औरा डायमंड के साथ काम किया था. इस बिकनी को बेल्जियम डायमंड्स के 500 कैरेट के साथ बनाया गया था, जिसकी कीमत $ 1.3 मिलियन यानि लगभग 3 करोड़ रुपये थी और इस बिकनी को बनाने में पूरे 6 महीने का वक्त लगा था. इसे बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने पहना था.
इस $4.5मिलियन डॉलर वाली लॉन्जरे को साल 2007 में सेलिटा एबैंक्स ने पहना था क्योंकि उसे विक्टोरिया सीक्रेट द्वारा चुना गया था. इस बिकनी सेट के शीर्ष पर 9000 रत्न शामिल हैं, जिसमें हीरे, रूबी, पन्ना और पीले नीलमणियां आदि हैं.
फायर डायमंड फैंटसी बिकनी को साल 2006 में विक्टोरिया सीक्रेट एंजेल करोलिना कुर्कोवा ने पहना था. इसे क्रिसमस ड्रीम्स कैटलॉग में भी दिखाया गया था. बिकनी टॉप को 2 हजार से अधिक छोटे-छोटे हीरों से तैयार किया गया था और 10 कैरेट डायमंड का बीच में एक ब्रोच बनाया गया. इस बिकनी टॉप को डिजाइन और फैब्रिक करने में 300 घंटे लग गए, जबकि स्टोन्स को काटने और पॉलिश करने में 20,000 घंटे की मेहनत लगी थी.
साल 2013 में विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल कैंडिस स्वानपेल को विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में इस बिकनी सेट को प्रदर्शित करने के लिये चुना गया था. इस बिकनी टॉप और बेल्ट को 4,200 से अधिक कीमती रत्नों जैसे हीरे, रूबी और गोल्ड से सजाया गया था. इसके अलावा, इसमें 52 कैरेट, पीअर शेप का रूबी सेंटरपीस के तौर पर लगाया गया था. साउथ अफ्रिकन मॉडल ने इस बिकनी टॉप का एक सीक्रेट बताया था कि इस अंडरगारमेंट को पहनाने के लिये सभी को दस्ताने पहनने पड़े थे और यह दो बॉडीगार्ड्स के साथ भी आया था.
साल 2003 में हेडी क्लम, द एंजेल और सुपरमॉडल की बिकनी टॉप को तीसरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसे 10 कैरेट वाइट गोल्ड और 2,900 हीरे का इस्तेमाल करके सेट किया गया था और 70 कैरेट का पीअर शेप डायमंड सेंटरपीस के तौर पर लगाया गया था. इस बिकनी टॉप को तैयार करने में 370 घंटे लगे थे.
ब्राजिलियन सुपरमॉडल गिसेले बुंडेन ने इस बिकनी सेट को पहना था. जिसे 2,900 हीरे और 22 रूबी रत्नों के साथ तैयार किया गया था, इसे 18 कैरेट वाइट गोल्ड से सेट किया गया था. इसे विक्टोरिया सीक्रेट के डिजाइनर मौवाद द्वारा डिजायन किया गया था. इसके बिकनी टॉप पर सेंटरपीस के रूप में 101 कैरेट का मौवाद स्प्लेन्डर डायमंड जड़ा था.
यह रनवे पर प्रदर्शित होने वाली पहली टॉप बिकनी थी. साल 2001 में, हैदी क्लम ने इस बिकनी को पहना था, जिसमें 1,200 श्रीलंकाई गुलाबी नीलमणि और 90 कैरेट पन्ना-कट डायमंड को सेंटरपीस बनाया गया था.
ब्राजिलियन सुपरमॉडल गिसेले बुंडेन ने साल 2000 में इस फैंटसी बिकनी को पहना था. यह बिकनी लाल साटन कपड़े से बनी थी और 1300 से अधिक कीमती रत्न लगे थे. वर्तमान में, यह सबसे असाधारण और महंगे अंडरगार्म के लिये गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रखती है.
साल 2012 में स्पोर्ट इलेस्ट्रेटेड बिकनी इश्यू में सुसान रोजेन ने सबसे महंगी बिकनी को डिजायन किया था. मौली सिम्स ने इस बिकनी का प्रदर्शन किया, जिसमें 150 कैरेट के डी फ्लावलेसे डायमंड असेंबल किए गए. सभी डायमंड्स को प्लेटिनम में सेट किया गया था, जिसने इस बिकनी को दुनिया की सबसे महंगी बिकनी बना दिया था. जिसकी कीमत 30 मिलियन डॉलर है.
ये है सबसे महंगी बिकनी – आपको बता दें कि इस सूची में से आधे से ज्यादा विक्टोरिया सीक्रेट द्वारा डिजायन की गई बिकनी शामिल है, लेकिन यह लिस्ट में सबसे ऊपर नहीं है. आमलोग कभी भी इतनी मंहगी बिकनी को खरीदने के बारे में नहीं सोचेंगे. लेकिन, हाई-एंड फैशन इंडस्ट्री अभी भी फैशन ब्रांड में अपने ब्रांड को बड़ा बनाने के लिये ऐसे महंगे कपड़े बनाती रहेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…