हेली-स्कींग
जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है कि हेली स्कींग का कनेक्शन हेलीकॉप्टर्स से है। इसमें आपको हेलीकॉप्टर एक ऊंचाई पर छोड़ता है जहां से स्नोबोर्डिंग या स्कींग करते हुए आपको नीचे आना होता है। स्कींग के शौकीन इसे करने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं। मगर इसमें हमेशा जान का खतरा बना होता है। अगर मौसम बदला या और कुछ कठिनाई आई या फिर हिमस्खलन हो गया तो आप अपनी जान से हाथ गंवा सकते हैं। ऊंचाई पर चढ़ते समय हेलीकॉप्टर की सवारी भी खतरनाक साबित हो सकती है।