बेस जंपिंग
बेस जंपिंग वास्तव में पैराशूटिंग हैं। बेस दरअसल बिल्डिंग, एंटेना, स्पन और अर्थ (जमीन) का छोटा नाम है जिसका मतलब चट्टान होता है। इस खेल में लोग बहुत ऊचाईं से छलांग लगाते हैं। इसमें काफी रिस्क होती है। हवा के कारण कहीं दूर गिर जाने या यू कहें कि मौत से सामना होने का डर भी बना रहता है। यह खेल कई देशों में गैर-कानूनी है जिसमें अमेरिका शामिल है। हालांकि कई जगह इसकी स्पर्धाएं आयोजित की जाती है।