ENG | HINDI

मौत को करीब से दिखाने वाले यह हैं दुनिया के सबसे खतरनाक खेल

bull-riding

बुल फाइटिंग-

इसे असली मर्दों का खेल माना जाता है। प्रतिभागी (जिसे राइडर कहा जाता है) को बुल (बैल या सांड) को रोकना होता है। यह खेल बहुत मशहूर है विशेषकर स्‍पेन में। इसमें आदमी को अपनी मर्दानगी साबित करने का मौका मिलता है। हालांकि इसके चलते उसे गंभीर दर्द और चोट भी झेलना पड़ती है, क्‍योंकि बुल उस राइडर को उठाकर फेंक भी सकता हैं। जहां राइडर को गिरने से गंभीर चोट आ सकती है वहीं 1800 पाउंड तक वजन तक के बुल उसकी जिंदगी भी ले सकते हैं। मगर दर्द और डर से आगे निकलना एक कला है।

bull-riding

1 2 3 4 5 6