7 –साइनाइड मल्लिका-
साइनाइड मोहन के बाद साइनाइड मल्लिका भी है इस लिस्ट में. बेंगलोर की मल्लिका ने 1999 से 2007 के बीच 6 महिलाओं को मारा.
नीचले मध्यम वर्ग की महिलायें जो की घरेलु हिंसा से पीड़ित होती थी, उन्हें सांत्वना देने के बहाने उन्हें साइनाइड देकर मार देती थी.
और उसके बाद उनकी चीजे चुरा लेती थी. 2007 साइनाइड मल्लिका को अरेस्ट किया गया. 2012 में मौत की सजा सुनाई गयी जो की बाद में आजीवन कारावास में तब्दील कर दी गयी.
तो अगर आप किसी अनजान पर भरोसा कर रहे हैं तो सोच-समझकर करें, सचेत रहें. क्यूंकि वो एक सीरियल किलर भी हो सकता है.