जब कोई हत्यारा, हत्या करता है तो उसके पीछे कोई-ना-कोई कारण छिपा होता है.
पर जब कोई सीरियल किलर हत्या करता है तो इसके पीछे जरूरी नहीं कोई मकसद हो आमतौर पर ये कोई मानसिक बीमारी भी हो सकती है.
भारत में भी सीरियल किलर का काफी खौफ रहा है.
आइये हम आपको मिलाते हैं भारत के 7 सबसे खतरनाक सीरियल किलर से…
1- ऑटो शंकर-
गैरकानूनी रूप से शराब की तस्करी करने के लिए गौरी शंकर का नाम ऑटो शंकर पड़ गया.
और 80 के दशक में ऑटो शंकर का नाम सीरियल किलर लिस्ट में जुड़ गया. वर्ष 1988 में 6 महीने में ऑटो शंकर ने थिरुवंमियुर, चेन्नई में 8 लड़कियों की हत्या की. शुरुआत में अपने जुर्म का सारा गुनाह फिल्मों के ऊपर मढ़ दिया. उसने कहा कि फिल्मों का गलत असर पड़ा जिसने उसे गुनाह करने के लिए इन्फ्लुएंस किया. पर फांसी मिलने के 1 महीने पहले उसने बताया की किसी नेता के कहने पर वो ये मर्डर कर रहा था.
जो की टीनएज लड़कियों का रेप करता था.
गिरफ़्तारी के बाद ऑटो शंकर चेन्नई सेंट्रल जेल से भागने में कामयाब रहा.पर जल्द ही राउरकेला, ओड़ीसा में पकड़ा गया. 1995 को ऑटो शंकर को फांसी दे दी गयी.