4. डेड जोन अटलांटिक सागर
डेड जोन अटलांटिक सागर के बीच की एक जगह है. यहाँ जीवन इसलिए नहीं पनप पाता है क्योकि यहाँ ऑक्सीजन बिलकुल भी नहीं होती है. बिना ऑक्सीजन के जीवन असंभव होता है. कई बार यहाँ की तस्वीरों से दिखता है कि जैसे स्वर्ग और नरक का मिलन यहाँ होता है.