विशेष

10 सबसे खतरनाक मछलियाँ जो इंसान पर हमला करने के लिए हैं बदनाम

समंदर की दुनिया बाहर से देखने पर जितनी अच्छी लगती है असल में समन्दर के अंदर यही दुनिया बेहद खतरनाक रूप ले लेती है.

आप यदि जानते हैं तो अच्छा है और अगर नहीं जानते हैं तो जाना लीजिये कि समन्दर के अंदर इंसान के दुश्मन रहते हैं.

तो आइये आज हम आपको दुनिया कि 10 सबसे खतरनाक मछलियाँ दिखाते हैं जो इंसान को जिन्दा खा सकती हैं-

खतरनाक मछलियाँ –

  1. व्हेल फिश

व्हेल मछली धरती की सबसे बड़ी मछली बताई जाती है. वैसे यह मछली देखने में काफी शांत स्वभाव की लगती है किन्तु यह बेहद खतरनाक मछली होती है. कई बार इस मछली ने इन्सान की नांव और इन्सान पर हमला भी किया है.

  1. शार्क फिश

इस मछली के बारें में अब क्या बोला जाए. यह मछली कुछ ही सेकेंड में इन्सान के दो दुकड़े करने का दम रखती है. शार्क ने अब तक हजारों और लाखों इंसानों पर हमला करके उनको अपना भोजन बनाया है.

  1. पिराना मछली

पिराना मछली को शार्क से भी अधिक खतरनाक बताया गया है. इस मछली का कद बेशक छोटा होता है लेकिन यह ग्रुप के अंदर शिकार पर हमला करती हैं. इन्सान के शरीर को यह मछली मात्र कुछ मिनटों में खत्म कर सकती है. जिन्दा इन्सान की खाल को शरीर से अलग करने में इसको महारत हासिल होती है.

  1. इलेक्ट्रिकल इल

इस मछली को इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. असल में यह मछली नदी और तालाब में भी होती है और यह इन्सान पर हमला नहीं करती बल्कि यदि गलती से भी आप इसके टच हो जाते हैं तो यह करंट मारती है. इसका करंट इन्सान के हार्ट को डेड कर देता है और तब कुछ समय में इन्सान की मौत हो सकती है.

  1. टाइगर फिश

जैसा कि नाम से ही जाहिर हो रहा है कि यह इन्सान के लिए कितनी खतरनाक  साबित हो सकती है. वैसे टाइगर फिश छोटी तो होती है लेकिन जब यह इन्सान के ऊपर हमला करती है तो उसके शरीर का कोई भी हिस्सा खत्म कर सकती है.

  1. स्नेक हेड फिश

सांप जैसे सर वाली यह मछली, अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को अपना भोजन बना सकती है. यदि यह मछली भूखी है तो यह बड़ी आसानी से इन्सान के ऊपर भी हमला कर सकती है. इसके अंदर खतरनाक जहर भी बताया जाता है.

  1. Puffer फिश

देखने में आपको अह मछली बहुत ही छोटी नजर आएगी और आपको ऐसा लगेगा कि यह मछली तो जैसे घर में रखने लायक है. लेकिन आपको आज हम बता दें कि Puffer के अंदर इतना खतरनाक जहर होता है कि इन्सान का लीवर मिनटों में काम करना बंद कर देता है और खून का प्रवाह दिल तक रुकने लगता है और इन्सान मिनटों में खत्म हो जाता है.

  1. बॉक्स जेलीफिश

आपको देखने में यह मछली भी सुन्दर लगेगी. किन्तु आज आप बस यह जान लीजिये कि दुनिया कि सबसे अधिक खतरनाक मछलियों में इसका नाम शामिल है. यह मछली एक छोटी बिंदी के दाने जितना डंक मारती है और उसी से इंसान का दिमाग काम करना बंद कर देता है और ब्रेन अटैक आ जाता है.

  1. साफिश

साफिश को देखते ही मछुआरे इसको जान से मार देते हैं. इसको खाने से भी इन्सान कि मौत हो सकती है शायद इसीलिए इस मछली को देखते ही मार दिया जाता है. इसके आरी जैसे दांत इन्सान के शरीर को दो टुकड़ों में बाँट सकते हैं.

  1. वेल्स कैटफिश

वेल्स कैटफिश को दुनिया की सबसे भयानक और आदमखोर मछली बोला जाता है. आप यदि इस मछली के चंगुल में फँस जाते हैं तो आपको भगवान कि बचा सकता है.

ये है सबसे खतरनाक मछलियाँ – तो अब आप इन मछलियों को चित्र समेत अपने दिमाग में बैठा लें और इनसे कभी आपका सामना ना हो, ऐसी दुआ करते रहें. पानी के अंदर की दुनिया वाकई काफी खतरनाक मछलियाँ है इस बात को हमेशा याद रखें.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago