2) वीरप्पन
वीरप्पन कर्नाटका, केरल और तमिल नाडू के जंगलों में काफी समय तक रहा. ऐसा माना जाता है कि वीरप्पन के पास सैकड़ों डकैतों की एक फ़ौज थी जिसके सहारे वह इतने लम्बे समय तक भारतीय मिलिट्री से बचा रहा. वीरप्पन पर 9,20,000 डॉलर का इनाम रखा गया था. सन 2004 में वीरप्पन की मौत हो गई. पुलिस ने वीरप्पन के सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या की थी.