सबसे कम समय में आरामदायक सफ़र के लिए सिर्फ हवाई जहाज ही एकमात्र ऐसा साधन है जो हमें अपनी मंजिल पर पहुँचाता है।
वैसे एअरपोर्ट पर दुनिया के सबसे बेहतरीन सुरक्षा इन्तेजाम होते है, क्योंकि पूरी दुनिया को आपस में जोड़ने का काम इन हवाईजहाजों के द्वारा ही संभव हो पाया है।
लेकिन क्या आपको पता है दुनिया भर के इंसानी सुरक्षा इन्तेजाम करने के बाद भी प्राकृतिक आपदाओं से बचना मुश्किल है। दुनिया में ऐसे भी एयरपोर्ट्स है जहाँ यात्रियों को अपनी जान पर खेलकर सफ़र करना पड़ता है क्योकि कई जगहों एअरपोर्ट बनाना तो संभव हुआ है लेकिन वहां से फ्लाइट का उड़ना काफी मुश्किल भरा और खतरनाक है।
दुनिया में ऐसे ही कई खतरनाक एयरपोर्ट्स है जहाँ से हर बार उड़ान भरना मौत को मात देने जैसा है।
आप भी जानिए उन खतरनाक एयरपोर्ट्स के बारे में-
खतरनाक एयरपोर्ट्स –
1 – पारो एअरपोर्ट भूटान –
वैसे तो भूटान अपनी अनूठी संस्कृति के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है और यहाँ साल भर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा है। भूटान का पारो एअरपोर्ट जहाँ उड़ान भरने से पहले यात्रिओं को ‘चिंता प्रतिरोधी दवाईयाँ’ लेने की सलाह दी जाती है। पहाड़ियों पर बने इस एअरपोर्ट की नाजुकता को देखते हुए साल 2011 तक केवल द्रुक एयरलाइन्स को यहाँ से उड़ान भरने की अनुमति थी। आज भी वायुमंडल सम्बन्धी सुविधाओं और तकनिकी से लैस वयुयानों को ही यहाँ से उड़ान भरने की अनुमति दी गई है।
2 – लुकला एअरपोर्ट नेपाल-
नेपाल दुनियाभर में अपनी खूबसूरती और पहाड़ियों के लिए जाना जाता है। लेकिन यहाँ के लुकला एअरपोर्ट का नाम दुनिया के सबसे खतरनाक एअरपोर्ट में लिया जाता है। लुकला एअरपोर्ट करीब 2000 फीट की उँचाई पर स्थित है, इसका रनवे उबड़-खाबड़ जगहों पर बना है। वहीं रनवे का एक छौर दिवार के एकदम पास से बना है, जिससे उतरने वाले जहाजों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभवाना बड़ जाती है। इसलिए केवल हेलीकॉप्टर और विशेष प्रकार के छोटे जहाज ही यहाँ लैंड करने में सक्षम है। वैसे यहाँ पर अब तक लगभग 13 दुर्घटनायें घट चुकी है।
3 – गुस्टाफ-111 एअरपोर्ट –
हिस्ट्री चैनल के अनुसार ये दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक एअरपोर्ट है। गुस्टाफ-111 एअरपोर्ट पहाड़ी के ढलान पर बना हुआ है और इसके दुसरे छौर पर खुबसूरत बीच स्थित है। इस पहाड़ी पर हर वक्त तेज़ हवाएँ चलती रहती है इसलिए प्लेन को लैंड कराने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, क्योंकि इसके दूसरे छौर पर जो बीच है, वहां पर भारी संख्या में पर्यटक सन बॉथ ले रहे होते है जो प्लेन लैंड और टेकऑफ कराने में बाधा उत्पन्न करते है। इसलिए इस एअरपोर्ट पर सिर्फ छोटे प्लेन और क्षेत्रीय कमर्शिअल ही यहाँ से उड़ान भरते है। कई बार तो ये छोटे प्लेन भी रोड़ पर चलने वाले वाहनों के एकदम पास से गुजर जाते है।
4 – मैडीरा एअरपोर्ट पुर्तगाल-
अटलांटिक महासागर और पहाड़ियों से घिरे इस एअरपोर्ट पर तूफानों सी चलने वाली तेज हवाएँ हर पल विमान के लिए खतरा पैदा करती है। यहाँ का रनवे बाकी जगहों की अपेक्षा काफी सकरा है। इसके अलावा साइड की पहाड़ियाँ भी पायलट को ठीक से देखने में दिक्कत देती है। इस कारण प्लेन हिलने लगते है और यात्रियों की जान हलक में आ जाती है। वैसे मैडीरा एअरपोर्ट भी दुनिया के खतरनाक एअरपोर्ट में शामिल है। यहाँ अब तक 3 बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है।
5 – नरसरसुक एअरपोर्ट ग्रीनलैंड –
अंटार्कटिक की तरह ये एअरपोर्ट भी बर्फ की चादर से ढँका रहता है। यहाँ हर दम तेज चलती बर्फीली हवाओं के कारण कितनी ही बार प्लेन असंतुलित हो जाते है। यहाँ रनवे के पास ही एक ज्वालामुखी है जिससे हर पल राख और धुँआ निकलता रहता है, जो बादलों में जाकर उड़ान भरते जहाँजों को नुकसान पहुँचाता है। वही बर्फ की चादर की वजह से कई बार यहाँ पर प्लेन की लैंडिंग निषेध कर दी जाती है।
तो ये थे दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स जहां से उड़ान भरना आपके लिए भयानक हो सकता है। इसलिए जब भी इन जगहों पर सैर करने जाये तो हवाई यात्रा का ख़ास खयाल रखिये।
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…