4 – मैडीरा एअरपोर्ट पुर्तगाल-
अटलांटिक महासागर और पहाड़ियों से घिरे इस एअरपोर्ट पर तूफानों सी चलने वाली तेज हवाएँ हर पल विमान के लिए खतरा पैदा करती है। यहाँ का रनवे बाकी जगहों की अपेक्षा काफी सकरा है। इसके अलावा साइड की पहाड़ियाँ भी पायलट को ठीक से देखने में दिक्कत देती है। इस कारण प्लेन हिलने लगते है और यात्रियों की जान हलक में आ जाती है। वैसे मैडीरा एअरपोर्ट भी दुनिया के खतरनाक एअरपोर्ट में शामिल है। यहाँ अब तक 3 बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है।