3 – गुस्टाफ-111 एअरपोर्ट –
हिस्ट्री चैनल के अनुसार ये दुनिया का तीसरा सबसे खतरनाक एअरपोर्ट है। गुस्टाफ-111 एअरपोर्ट पहाड़ी के ढलान पर बना हुआ है और इसके दुसरे छौर पर खुबसूरत बीच स्थित है। इस पहाड़ी पर हर वक्त तेज़ हवाएँ चलती रहती है इसलिए प्लेन को लैंड कराने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, क्योंकि इसके दूसरे छौर पर जो बीच है, वहां पर भारी संख्या में पर्यटक सन बॉथ ले रहे होते है जो प्लेन लैंड और टेकऑफ कराने में बाधा उत्पन्न करते है। इसलिए इस एअरपोर्ट पर सिर्फ छोटे प्लेन और क्षेत्रीय कमर्शिअल ही यहाँ से उड़ान भरते है। कई बार तो ये छोटे प्लेन भी रोड़ पर चलने वाले वाहनों के एकदम पास से गुजर जाते है।