बॉलीवुड में सफलता की कोई गारंटी नहीं…
कब क्या कैसे हिट हो जाये किसी को नहीं पता. फिर भी कुछ हथकंडे ऐसे है जो एक बार तो दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बना ही देते है. बाद में फिल्म का अंजाम चाहे जो हो पर एक बार तो सनसनी फ़ैल ही जाती है.
अब चाहे वो तरीका फिल्म के कलाकारों के प्रेम प्रसंग की अफवाह हो या फिर दो अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के झगडे. इन सब तरीकों के अलावा जो सबसे आसान और शायद सबसे कारगर तरीका है वो है फिल्म के पोस्टर के जरिये प्रचार. जानबूझकर कुछ ऐसे विवादास्पद पोस्टर्स बनाये जाते है जिनसे सनसनी फैले और दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़े.
विवादास्पद पोस्टर के जरिये चर्चित होने का तरीका अधिकतर छोटे और मझोले बजट की फ़िल्में इस्तेमाल करती है.
आज आपको दिखाते है बॉलीवुड के कुछ बहुत ही विवादास्पद पोस्टर्स.
जूली
नेहा धूपिया की इस फिल्म के विवादास्पद पोस्टर्स ने दर्शकों में काफी उत्सुकता पैदा कर दी थी. इस पोस्टर से फिल्म को भी लाभ हुआ और उसके बाद नेहा धूपिया ने कहा की इंडस्ट्री में सिर्फ शाहरुख़ और सेक्स ही बिकता है.
पाप
जॉन अब्राहम और उदिता गोस्वामी अभिनीत इस फिल्म के पोस्टर से भी काफी विव्वाद हुआ था. कुछ स्थानों पर पोस्टर फाड़े और जलाये भी गए थे.
जिस्म 2
इस फिल्म से सनी लिओनी ने बॉलीवुड में कदम रखा था. अब अगर सनी की पहली फिल्म हो तो उसका पोस्टर भी कुछ खास होगा ही . देखिये ये गर्मागर्म और विवादास्पद पोस्टर्स. वैसे इस पोस्टर में जो जिस्म दिखाया गया है वो सनी का नहीं नतालिया कौर का है.
हंटर
हंटर एक बेहतरीन फिल्म तो थी ही, उसके साथ साथ इस फिल्म का प्रचार भी बेहतरीन किया गया था. अब आप ही बताये ऐसे पोस्टर को देखकर किसकी उत्सुकता नहीं बढ़ेगी. इस पोस्टर के अलावा हंटर के बाकि पोस्टर भी इतने ही रोचक और विवादास्पद थे . आइये उन्हें भी देखते है.
हंटर
हंटर का ये पोस्टर भी बहुत ही विवादास्पद है और इसके अगला तो और भी ज्यादा
हंटर का ये पोस्टर तो जब दीवारों पर लगा था तभी हर लड़के ने सोच लिया था कि ये फिल्म तो देखनी ही है.
मस्तराम
जैसी ये फिल्म थी वैसे ही इसके पोस्टर भी थे एकदम अलग एक दम गरम और एकदम विवादास्पद. जरा एक नज़र भर के देख लीजिये मस्तराम के विवादास्पद पोस्टर्स पर .
BA पास
इस फिल्म की कहानी जितनी ज्यादा विवादस्पद थी उसके मुकाबले इस फिल्म के पोस्टर ज्यादा विवादास्पद थे.
PK
इस फिल्म का ये पोस्टर जब रिलीज़ हुआ तो विवाद का केंद्र बन गया. वैसे आमिर से पहले पूनम पांडे भी कुछ ऐसे ही विवादास्पद पोस्टर्स में नज़र आ चुकी थी. अगला पोस्टर पूनम का ही है .
नशा
पूनम पांडे को अगर विवादों की रानी कहा जाये तो भी कुछ गलत नहीं होगा. कभी अपने बयानों तो कभी अपने उत्तेजक और बदन उघाडू तस्वीरों या फिर ऐसे ही विवादास्पद पोस्टर्स की बदौलत वो हमेशा चर्चा में रहती है .
XXX
एकता कपूर मार्केटिंग में बहुत ही माहिर है. चाहे वो रागिनी MMS का प्रमोशन हो या फिर उनकी आने वाली फिल्म का ये विवादास्पद पोस्टर्स. सेक्स और उत्तेजना का ऐसा मिश्रण होता है कि देखने वाला उत्सुक हो ही जाता है.
लव सेक्स और धोखा
एकता कपूर की एक और पेशकश… विवादस्पद फिल्म, विवादास्पद नाम और विवादास्पद पोस्टर्स
एक छोटी सी लव स्टोरी
अब इस पोस्टर के बारे में क्या कहा जाए… विवादास्पद पोस्टर तो है ही शायद हर लड़के का सपना भी हो ऐसे गाडी चलाना .
तो ये थे बॉलीवुड के कुछ बहुत ही उत्तेजक और विवादास्पद पोस्टर्स. जिनकी बदौलत ये फ़िल्में चर्चा का विषय बन गयी थी.
भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…
शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…
सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…
परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…
कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…
जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…