ENG | HINDI

अगर आपको ज्यादा मच्छर काटते है तो उसकी ये वैज्ञानिक वजह है!

मच्छरों का काटना

मच्छरों का काटना – क्या आपको भी ज्यादा मच्छर कांटते है?

क्या आप भी उन लोगों में शामिल है जिन्हें हमेशा मच्छरों के काटने की शिकायत रहती है? अगर आपका जवाब हाँ है तो इसका वैज्ञानिक कारण हो सकता है. दरअसल अभी हाल ही में एक रिसर्च की गई है जिसमें मच्छरों के काटने के कई कारण और फैक्ट बताएं गए है.

ये रिसर्च सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के द्वारा की गई है. जिसमें मच्छरों के कांटने से जुड़ें कई तरह के हैरान करने वाले फैक्ट सामने आये है.

आइये जानते है मच्छरों का काटना और उससे जुड़े वैज्ञानिक कारणों को-

मच्छरों का काटना –

-महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्यादा मच्छर काटते है.

-मच्छर किसी भी इंसान को अपनी चॉइस के अनुसार ही काटते है, वे सबको समान रूप से नहीं काटते.

-मच्छरों में एक खास तरह के सेंसर होते है जिससे वे इंसानों और जानवरों को लोकेट कर लेते है. इन सेंसरों की वजह से वे अपने शिकारों का पता लगा लेते है.

-इसके अलावा भी कई रिसर्च हुई है जिसमें बताया गया है कि सिर्फ मादा मच्छर ही इंसानों का खून चूसते है.

-जबकि नर मच्छर शाकाहारी होते है और वे पेड़-पौधों और फूलों का रस चूसकर ही जिंदा रहते है.

-वहीं मादा मच्छर के खून चूसने की वजह बताई गई है उनको लार्वा के प्रोडक्शन में इसकी जरूरत पड़ती है.

-जवान लोगों को बाकियों की अपेक्षा ज्यादा मच्छर काटते है.

-ज्यादा पसीना और बदबू वाले शख्स को ज्यादा मच्छर काटते है क्योंकि उनमे मच्छरों को आकर्षित करने के सभी गुण पाए जाते है.

-इंसानों के शरीर का तापमान जानकर मच्छर उन पर हमला बोल सकते है, मतलब ज्यादा तापमान वालों को ज्यादा मच्छर काटते है.

-डार्क कलर के कपड़े पहनने वालों को ज्यादा मच्छर काटते है जैसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर उनको जल्दी आकर्षित करता है.

-परफ्यूम और डियो लगाने वालों को ज्यादा मच्छर काटते है क्योंकि खुशबू भी मच्छरों को आकर्षित करती है.

-जिन लोगों में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा पाई जाती है उनको ज्यादा मच्छर काटतें है.

-मोटे लोगों को ज्यादा मच्छर काटते है.

मच्छरों का काटना – मच्छर और उनके काटने के इन वैज्ञानिक तथ्यों को जानकर आप जरुर हैरान रह गए होंगे. कुछ ऐसे ही तथ्यों को जानने के लिए पढ़ते रहिये यंगिस्थान.