4) स्टैनली कूब्रिक.
दुनिया भर ए बहुत लोग यह सोचते हैं कि अपोलो 11 मिशन, हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक स्टैनली कूब्रिक ने निर्देशित किया था. ऐसा माना जाता है कि 2001: A Space Odyssey के निर्देशन के बाद जो कि कूब्रिक की फिल्म थी जिसमें कूब्रिक ने चाँद की सतह को बड़े अच्छे तरीके से दिखाया था, NASA ने कूब्रिक को अपोलो मिशन बनाने को कहा! यह एक बेहद ताकतवर षड्यंत्र सिद्धांत है.
अब यह सब करके अमरीका न जाने दुनिया को क्या बताना चाहता था. शायद अमरीका रूस से डर गया था और इसलिए NASA ने यह सब किया. अपोलो 11 मिशन में कितनी सच्चाई हैं इस बात को सिर्फ अमरीकी सरकार और भगवान् ही जानते हैं.
पढने के लिए शुक्रिया!