3 – मसूद अजहर
उरी हमले के बाद पठानकोट हमले के दोषियों पर कार्रवाई की बारी है, और निशाने पर हैं आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर. वह भारत में हुए पठानकोट हमले का मास्टर माइंड है. मसूद को दिसम्बर 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट के यात्रियों के बदले कंधार में छोड़ा गया था. उसके बाद से वह भारत की खुफिया एजेंसियों के रडार पर है. भारत उस समय की तलाश में जब वह पीओके में दाखिल हो और उस पर सेना स्ट्राइक करे.