ENG | HINDI

अब ये हैं मोदी का अगला निशाना !

मोदी का अगला निशाना

पाक अधिकृत कश्मीर में उड़ी हमले के दोषियों को ठिकाने लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना अगला टारगेट फिक्स कर दिया है.

अब मोदी के निशाने पर हैं मुंबई के 1993 बम धमाकों और 26/11 के आरोपी के अलावा कंधार प्लेन हाईजैक के मास्टरमाइंड. प्रधानमंत्री मोदी और सेना दोनों ही कह चुके हैं कि अब आतंकवाद के आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा.

पीओके मे भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक में छिपे आतंकी सरगनाओं को अपनी मौत का डर सता रहा है.

यही कारण हैं कि उन्होंने वहां अपनी मूवमेंट बंद कर दी है. उनको डर है कि भारत उन पर पाकिस्तान में आत्मघाती हमला करवा सकता है.

पाक की पनाह पाए इन आतंकी आकाओं को डर है कि मोदी का अगला निशाना वो ही.

जिनको अपनी मौत का डर सता रहा है उनमें सबसे ऊपर ये लोग है.

मोदी का अगला निशाना –

1 – हाफिज सईद

जमात-उद-दावा का मुखिया हाफिज सईद मोदी की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर है. मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों के पीछे इसी का हाथ था. यही नहीं वर्ष 2000 में दिल्ली के लाल किले पर हुए आतंकी हमले के पीछे भी इसी का हाथ था. पाकिस्तान में भारी सुरक्षा के बीच चलने वाले हाफिज को डर है कि यदि वह अब पीओके में गया तो भारत उस पर मिसाइल से हमला कर मार सकता है. 28 सितंबर के बाद वह मोदी की किसी धमकी को अब हल्के में नहीं ले रहा है.

मोदी का अगला निशाना

1 2 3 4 5