ENG | HINDI

बहुत हुई महंगाई की मार, चुनावी वादे याद करो मोदी सरकार

modi

बहुत हुई महंगाई की मार… अब की बार मोदी सरकार

कुछ याद आया क्या ?

कहा नहीं याद आया चलो हम बताते है. साल था 2014 समय था लोकसभा चुनाव का देश परेशान था कोंग्रेस के कुशासन से और महंगाई दिन दुगुनी और रात चौगुनी होती जा रही थी.

ऐसे में भारत की जनता की आस बंधी थी NDA और नरेंद्र मोदी से.

अंधाधुंध प्रचार हो रहा था. इस बीच बीजेपी ने कई चुनावी वादे और नारे दिए जिनमे से सबसे ज्यादा प्रचलित हुए वो थे

modi

“बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार ” और  “अच्छे दिन आने वाले है ”

ये दो वादे ऐसे थे जिन्होंने मोदी को सीधे सीधे जनता से जोड़ दिया. और नतीज़ा 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐसी दुर्गति जैसी शायद बीजेपी ने भी नहीं सोची थी. 60 साल से ज्यादा समय तक राज करने वाली कांग्रेस महज 44 सीट पर सिमट गयी.

बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में आई और इसी के साथ लौटी लोगों की उम्मीद अच्छे दिन आने की.

धीरे धीरे समय बीतता रहा और एक साल हो गया. अगर एक साल में देखे तो बीजेपी सरकार की एक मात्र उपलब्धि ये रही कि कोई बड़ा घोटाला या भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया.

विदेश मामलों एवं अन्य क्षेत्रों में ये सरकार कुछ हद तक सफल भी रही है पर जिस क्षेत्र में ये सरकार सबसे ज्यादा असफल रही है वो वही क्षेत्र है जिसके बारे में वादे और सब्जबाग दिखा कर ये पार्टी सरकार में आई थी.

1 2 3