जीवन शैली

घर में आइना लगाते वक्त हमेशा रखें इन 7 बातों का ध्यान !

घर में आइना – आइना एक ऐसी चीज जो सभी के घर में पाई जाती है.

दिनभर में कई बार हम आइने में अपनी सूरत देखते हैं. जबकि औरतें घंटों तक आइने के सामने ही सजती-संवरती हैं.

अगर हम ये कहें कि हमारे जीवन में आइने की काफी अहमियत होती है तो ये गलत नहीं होगा. आइना एक ऐसी चीज है जो सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा में भेद नहीं करती है.

घर में आइना अगर सही स्थान पर लगाया जाए तो इससे हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और घर का वास्तुदोष भी दूर होता है.

लेकिन अगर घर में आइना गलत स्थान पर लगाया गया तो यह न सिर्फ विपरित परिणाम दे सकता है बल्कि घर में वास्तुदोष भी पैदा कर सकता है.

आइए जानते हैं कि घर में आइना लगाते वक्त किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

1 – सबसे पहली ध्यान देनेवाली बात यह है कि आइने को कभी भी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए. अगर ऐसा करना मुश्किल हो तो फिर इस बात को ध्यान में रखें कि आइना आपके बेड के सामने न हो. यह भी ध्यान में रखें कि बेड पर लेटे हुए या फिर उठते हुए आपकी तस्वीर आइने में दिखाई न दे और रात के वक्त हमेशा आइने को कपड़े से ढंक दें.

2 – घर में आइना अगर चटक गया हो तो उसे घर से बाहर निकाल दें, क्योंकि टूटे हुए आइने से जब रौशनी टकराकर बाहर निकलती है तो वो नकारात्मक प्रभाव डालती है. इससे घर के सदस्यों के बीच दूरियां पैदा हो सकती है और उनके स्वास्थ्य पर भी बूरा प्रभाव पड़ता है.

3 – घर में आइना हमेशा उत्तर-पूर्व की दिशा में लगाना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

4 – घर में कभी भी गोल आकार वाला आइना नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है. इससे बचने के लिए हमेशा आयताकार और वर्गाकार आइने का ही चयन करना चाहिए.

5 – आइने के लिए दक्षिण और पश्चिम की दिशा को अशुभ माना जाता है इसलिए आइने को दक्षिण और पश्चिम दिशा नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

6 – आपने घर में जितने भी आइने लगा रखे हैं उन्हें समय-समय पर साफ करना चाहिए ताकि उनपर धूल-मिट्टी न जम सके. आइने पर धूल-मिट्टी का जमना कष्टदायक हो सकता है.

7 – अगर आपके घर का टॉयलेट-बाथरूम दक्षिण या पश्चिम दिशा में है तो आपको उसके उत्तर दिशा में वर्गाकार आइना लगाना है. इससे घर में टॉयलेट-बाथरूम की वजह से होनेवाला वास्तुदोष खत्म हो जाता है.

बहरहाल घर में आइना लगाते वक्त इन सात बातों को विशेष रूप से ध्यान में रखकर इससे होनेवाली परेशानियों से बचा जा सकता है और घर के वास्तू दोष को दूर भी किया जा सकता है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago