ENG | HINDI

इस मंदिर में पानी से जलता है दिया.

पानी से जलता है दिया

आस्था चमत्कार और उसे जुड़े रहस्य जो हमे आश्चर्यचकित और हैरान कर देते हैं.

कहीं मूर्ति का रंग बदलता है, कहीं बिना स्रोत के पानी गिरता है, और कही लोगो का रोग दूर होता है.

ऐसी ऐसी बाते सुनने और देखने को मिलती है कि समझ में नहीं आता  यकीन करें या नहीं.

इस तरह के चमत्कार और आस्था से जुड़े रहस्यों के कारण भारत देश धार्मिक और अन्धविश्वासी देश भी कहलाता है. एक आश्चर्य करने वाली घटना इस मंदिर में भी होती है. इस मंदिर में पानी से जलता है दिया !

तो आइये जानते हैं किस मंदिर में पानी से जलता है दिया

  •  म.प्र. में  शाजापुर जिले के कालीसिंध नदी के तट के पास एक मंदिर है.
  • इस मंदिर की चर्चा यहाँ पानी से जलता है दिया. सुबह की शुरुआत पानी से जलते दिए के साथ होती है.
  • यह  मंदिर गडिय़ाघाट वाली देवी का है जहाँ 5 साल से पानी से जलता है दिया और पानी से अखंड ज्योत जल रही है.
  • इस मंदिर के ज्योत के दिए में कालीसिंध नदी का जल भरा जाता है और इस जल से जोत जलता रहता है, जैसे इस नदी का जल जल ना होकर कोई अन्य तेल  हो.
  • मान्यता के अनुसार  कालीसिंध नदी के जल को जैसे ही दिए में भरते है वह पानी  चिपचिपा तरल पदार्थ में बदल जाता है और पानी से जलता है दिया
  • यह चमत्कार दिए के कारण होता है या पानी के कारण यह बता पाना संभव है लेकिन माना जाता है कि पानी को दिया में डालने पर पानी में परिवर्तन आता है और पानी तेल के भांति जल जाता है.
  • कारण जो भी हो लेकिन इस तरह पानी से दिया जलना सच में चमत्कार से कम नहीं है.

इस मंदिर में इस चमत्कार को देखने के लिए लोग देश और विदेश से आते है.

आप भी जाइये और रूबरू कीजिये इस चमत्कार को!