विशेष

सिहंस्थ कुंभ मेले के चमत्कारी बाबाओं के घर बैठे करें दर्शन ! कुंभ मेले पर विशेष, सिहंस्थ के अजब-गजब बाबा

कुंभनगरी उज्जैन में भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ रहा है.

भक्त लोग गर्मी को भूलकर, घर परिवार से निकल कर, विश्व से सबसे बड़े मेले, कुंभ मेले में आ रहे हैं. मेले में दूर-दूर से आ रहे, बाबा भी भक्तों को निराश नहीं कर रहे हैं. सिहंस्थ के अजब-गजब बाबा को देखकर हैरान रह जायेंगे.

आप अगर इस बार उज्जैन के सिहंस्थ मेले में नहीं जा पा रहे हैं तो आप घर बैठे भी थोड़ा बहुत पुण्य कमा सकते हैं. यंगिस्थान पर सिहंस्थ मेले से जुड़ी इस स्पेशल कवरेज पर आप, कुछ चमत्कारी बाबाओं के किस्सों को पढ़ सकते हैं.

तो आइये आपको लेकर चलते हैं उज्जैन के सिहंस्थ कुंभ मेले में-

1.  बाबा जो पेड़ पर लटककर करते हैं तपस्या

सिहंस्थ में इस बाबा को देखने के लिए दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं. बाबा किसी से बात नहीं करते हैं. शांत मुद्रा में बाबा लिखकर जरूर अपने भक्तों को दुःख दूर करने उपाय बता देते हैं. सुबह और शाम में ही यह बाबा धरती पर आते हैं. बाकी समय में बाबा पेड़ों की जटाओं या पेड़ की ऊँची टहनियों पर ही नजर आते हैं. ऐसा बोल जाता है कि यह बाबा सालों से हिमालय में रह रहे हैं. बाबा कुंभ के समय ही भक्तों को दर्शन देते हैं. हिमालय में भी वह पेड़ों पर ही रहते हैं.

2.  16 किलो और 18 इंच लम्बे बाबा

इस बार सिहंस्थ में एक बाबा आये हैं जिनकी उम्र तो 50 साल है किन्तु इनका कद मात्र 18 इंच है. वजन की बात करें तो यह 16 किलो ही है. बाबा के दर्शन करने से लोगों को अपार लाभ भी हो रहा है. बाबा सिद्ध कर रहे हैं कि भगवान के दरबार में सब बराबर ही होते हैं. भक्ति करने से ही मानव का ईश्वर के नजदीक पहुँच सकता है.

3.  पानी में समाधि लिए हुए बाबा

उज्जैन में इस बार एक ऐसे बाबा मौजूद हैं जो अपनी जल समाधि के लिए प्रसिद्ध हैं. बाबा कहते हैं कि जल में बैठकर ध्यान लगाने से मन जल्दी प्रभु में लीन हो जाता है.

4.  14 साल का साधू

बचपन में अगर कोई भगवान का ध्यान लगाता है तो इस समय में की गयी भक्ति, सर्वोतम बताई जाती है. सिहंस्थ में इस बार कई युवा साधू मौजूद हैं. इनकी उम्र पर आप मत जाइये. मात्र 14 साल के साधू के पास बैठकर आप सत्य की प्राप्ति कर सकते हैं.

5.  बाबा की उम्र 300 साल

उज्जैन में सबसे बड़ा आश्चर्य बाबा सरस्वती महाराज जी को देखकर हो रहा है. बाबा की उम्र कुछ 300 साल है. यह बाबा 24 घंटे में से 20 से 22 घंटे ध्यान में रहते हैं. बाबा कब सोते हैं और कब खाते हैं कोई नहीं जानता. बाबा के शिष्य का कहना है कि बाबा कि उम्र 300 साल है. बाबा के दर्शन मात्र से ही जन्म-जन्म के पाप कट जाते हैं.

6.  गोल्डन बाबा

जी हाँ, गोल्डन बाबा का तो आपने नाम सुना ही होगा. उज्जैन के सिहस्थ कुंभ में भी भक्त इनके दर्शन कर रहे हैं. बाबा कुल 11 किलो सोना पहनते हैं. बाबा के अनुसार यही इनके ईष्ट देव हैं.

7.  हठ योगी बाबा

उज्जैन में चल रहे इस कुंभ में कई हठ योगी मौजूद हैं जो अनोखे-अनोखे चमत्कार करके दिखा रहे हैं. कई बाबा तो मात्र अपनी नजरों के दम पर वस्तुयें, इधर से उधर करते नजर आ रहे हैं.

जो अब आपको भी हिन्दू धर्म के गौरवान्वित करने वाले पलों को करीब से देखना है तो जल्द से जल्द उज्जैन के सिहंस्थ कुंभ मेले में चले आइये.

सनातन धर्म क्या है और क्यों वह आज तक जीवित है सब सवालों के जवाब आप एक पल में प्राप्त कर लेंगे.

तो देर किस बात, आइये चलें उज्जैन के सिहंस्थ…

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago