शिक्षा और कैरियर

अगर आप अनपढ़ है तो कम निवेश में ये 10 बड़े बिज़नस आपकी ज़िंदगी संवार सकते है !

आज हम बताएँगे कम निवेश में बड़ा बिज़नस कैसे होता है – ये ताना कोई जब मारता है तो जान जल जाती है.

अब हम कर भी क्या सकते है जब ज्यादा पढ़-लिख नहीं पाए.

चुकिं ज्यादा पढ़-लिख नहीं पाए इसलिए ज्यादा कमा भी नहीं पा रहे, जबकि इस बढ़ती महंगाई में कितना भी करो, कम होता है. आप भी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है और ज्यादा पैसे कमाने की चाह रखते है तो इस लेख को पढ़ना आपके लिए अनिवार्य है. हमें यकीन है इसे पढकर आप अपनी ज़िन्दगी में बदलाव महसूस करेंगे.

बढ़ती महँगाई और जरूरतों के इस दौर मे हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहता है, लेकिन लोगों को ये समझ नहीं आता की करना क्या चाहिए! कई बार दूसरों की देखा देखी हम कुछ मूडी लगाकर नया काम तो शुरू कर देते हैं पर सफलता हाथ नहीं लगती

तो चलिये हम आपको बताते हैं कि कम निवेश में बड़ा बिज़नस कैसे और कौन सा शुरू कर सकते है, जो आसान के साथ लाभदायक भी होगा.

कम निवेश में बड़ा बिज़नस कैसे करें –

1 – कपड़ों मे कड़ाई और बेज़ का बिजनेस

अच्छे कपड़े पहनने के शौकीन तो हर कोई होते है. फ़िर चाहे वो अमीर हो या गरीब. अगर आपमे कपड़ों मे कड़ाई और बेजिंग करने की कला है, तो देर किस बात की है. अपनी कला के जरिये कपड़ों को आकर्षक बनाकर अपने बिजनेस की शुरुआत कीजिये. कपड़े व्यवसाय से जुड़ी कम्पनियाँ भी खुद आपको काम देने आएंगी या खुद ही आप अपना ग्राहक ढूँढ सकते हैं.

2 – पेपर प्लटेस और कप मेकिंग बिजनेस

ये ऐसी चीजें हैं जिनकी ज़रूरत सिर्फ चाय नाश्ते की दुकानों पर ही नहीं होती . बल्कि छोटे से छोटे और बड़े से बड़े फंक्शनो मे भी इसके बिना काम नहीं चलता. अगर आप कम खर्चे में कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो पेपर प्लटेस और कप मेकिंग का ये बिजनेस एक अच्छा आइडिया हो सकता है.

3 – घरों की पैंटिंग का बिजनेस

ये एक ऐसा व्यसाय जिसकी मार्केट में बेहद डिमांड है. हालाकि ज्यादातर लोग इस व्यसाय से भागते ही नजर आते है पर आप चाहें तो बिना किसी इन्वेस्ट के आप पेन्टर फोटो बन कर अपने विजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, क्योकि किसी भी पर्व त्योहार या खुशी में लोग अपने घर में पेंटिंग करवाती ही है.

4 – फोटो स्टूडियो और फोटोग्राफी विजनेस

अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं तो आपके लिये फोटो स्टूडियो एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. स्टूडियो में बैठै – बैठे तो आप कमाई कर ही सकते हैं. साथ ही किसी पार्टी फंक्शन में भी फोटोग्राफी कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप अपने फोटोग्राफ़स ऑनलाइन भी बेच सकते हैं. वैसे फोटो स्टूडियो खोलने के लिए आपको थोड़ा सा फोटोग्राफी सीखना ही पडेगा.

5 – योगा सेंटर

आज के तनावपूर्ण जीवन में कई लोग योग के लिये जाना पसंद करते हैं. ऐसे में योगा सेंटर भी व्यापार का एक अच्छा साधन बन सकता है. पहले आप खुद एक महीने के लिए क्लास जॉइंट करें और फिर दुसरो को ज्ञान बाटें.

6 – चिप्स बनाने का विजनेस

ये एक घरेलु व्यसाय है. चिप्स एक ऐसी चीज़ है जो हर किसी को पसंद आती ही है, खास कर बच्चों की तो पसंदीदा है. इसे आप छोटे लेवल पर स्टार्ट कर अपनी बिजनेस को बढ़ा सकते, बशर्ते आप चिप्स को औरो की अपेक्षा थोड़ा टेस्टी बनाएं.

7 – स्टेशनरी

जब आपको कुछ समझ ना आए तो आप छोटी सी लागत लगाकर एक स्टेशनरी की व्यसाय शुरू कर सकते है, बशर्ते आप की शॉप किसी स्कूल , कॉलेज , कोचिंग सेंटर , कोर्ट आदि के आस – पास हो. इन सभी संस्थानों को ज्यादा से ज्यादा ज़ेरॉक्स और बुक बाइंडिंग की ज़रूरत होती है.

8 – यूनिक स्टाइल सनेक्स सेंटर

अगर आपके पास खाना बनाने की कला है. आप कुछ ऐसा बना लेते हो जो लोगो को अप्रिय हो जाए तो आपके लिए खाना-खजाना से अच्छा कोई व्यसाय नहीं है. जब आप कुछ हटकर और टेस्टी फ़ूड लोगों को देंगे तो वो बार-बार आपके हाथ का खाना पसंद करेंगे.

9 – छोटी कीराने की दुकान

कम इन्वेस्टमेंट में छोटे लेवल पर कीराने की दुकान का बिजनेस भी एक अच्छा आइडिया है.

10 – कैटरिंग सर्विस

छोटे से छोटे और बड़े से बड़े शादी और पार्टी मे कटरिंग सर्विस की माँग रहती है. आप लोगो को अच्छी सर्विस प्रदान करने का हुनर रखते है तो आपके लिए ये एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. आपको बस किसी केटर्स के साथ सांठ-गाँठ करनी होगी.

इस तरह से कम निवेश में बड़ा बिज़नस कर सकते है – इस तरह के आईडिये आपके भी जहन में घूमते ही होंगे पर मौके पर नहीं मिलते. इनमे से आप तुरंत ही कोई भी अपने पसंद का ऑप्शन चूज करे और फौरन पैसे कमाना शुरू करदे… और हाँ अगर आप सफल हो जाएं तो हमें धन्यवाद देना ना भूले !

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago