भारत में कंपनियाँ अब भी कम से कम ग्रेजुएशन को तवज्जोह देती ही हैं आपको नौकरी देने के लिए तो समझ लीजिये कि किसी भी सब्जेक्ट में आपका ग्रेजुएट होना ज़रूरी है| लेकिन उसके बाद अगर आपको आगे बढ़ना है, प्रमोशन पानी है, एक मुक़ाम हासिल करना है तो कुछ ऐसी स्किल्स चाहिए ही होंगी जो आपको दूसरों से अलग कर सकें और आपके टैलेंट को सबके सामने ला सकें!