उद्योगपतिओं का करोडपति होना आम बात है, लेकिन कोई खेती करके करोडपति बन जाए तब आश्चर्य होने लगता है.
जहाँ आज किसानो की आत्महत्या दर बढ़ रही है, वहां कुछ ऐसे किसान है जो कृषि में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके करोडपति किसान बनगए है.
तो आइये जानते है कौन कौन है यह करोडपति किसान –
1 – इस्माइलभाई रहीमभाई
इस्माइलभाई रहीमभाई शेरू बनासकांठा के अंतर्गत अमिरगढ़ तालुका रामपुर वदला गांव के निवासी है.
इन्होने बी.कॉम की पढ़ाई की हुई है और इन्हें खेती करना अच्छा लगता है.
शेरू अपने खेत में आलू उगाते है. अपनी इस खेती के कारण आज उनके पास 400 एकड़ ज़मीन है. शेरू McCain, McDonald’s को फ्रेंच फ्राइज़ और आलू टिक्की बनाने के लिए आलू भेजते है. आज की तारीख में यह करोडपति किसान है और यह सारा धन इन्होने अपने खेती के दम पर कमाया है.
2 – भाई जेठभाई चौधरी
भाई जेठभाई चौधरी इनकी उम्र 58 साल है.
इन्होने पुलिस की सरकारी नौकरी छोड़कर McCain के लिए आलू की खेती करते है. यह बनासकांठा के दांतीवाडा के निवासी है. इनकी 87 एकड़ जमीं है, जो खेती करके बनाई है. यह भी अपनी खेती की कमाई के लिए जाने जाते है और करोडपति किसान है.
3 – ओंकार चौधरी
ओंकार चौधरी, इनकी उम्र 64 साल है.
यह केले की खेती कर करोड़पति बने है. यह प्राइमरी स्कूल के शिक्षक थे. नौकरी छोड़कर खेती करने लगे और आज खेती से करोडपति किसान बन गए है.
4 – तेनु डोंगर बोरोले
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के निवासी तेनु डोंगर बोरोले इनकी उम्र 62 साल है.
तेनु प्रारम्भ में चाय बेचते थे. इन्होने पढाई नहीं की है. केले की खेती से काम शुरू किया.
यह 3 साल में दो बार बुआई करते है और साथ ही पानी बचाने वाले मशीन की सप्लाई करते हैं. यह भी अपने इलाके के जाने माने करोडपति किसान है .
ये थे करोडपति किसान – यह आम इंसानों ने कृषि से जुड़कर आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकी से जुड़कर कृषि कार्य में इतना पैसा काम लिया कि आज इनका नाम करोड़पति लोगो में शामिल है.
यह किसान अपने नौकरी और बाकी काम को छोड़कर पूर्ण रूप से कृषि करना प्रारंभ कर दिया और नई तकनीकी का प्रयोग कर आज कृषि क्षेत्र में इतना आगे बढ़ गए हैं कि करोडपति किसान के नाम से प्रचलित हो गये.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…