4 – तेनु डोंगर बोरोले
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के निवासी तेनु डोंगर बोरोले इनकी उम्र 62 साल है.
तेनु प्रारम्भ में चाय बेचते थे. इन्होने पढाई नहीं की है. केले की खेती से काम शुरू किया.
यह 3 साल में दो बार बुआई करते है और साथ ही पानी बचाने वाले मशीन की सप्लाई करते हैं. यह भी अपने इलाके के जाने माने करोडपति किसान है .
ये थे करोडपति किसान – यह आम इंसानों ने कृषि से जुड़कर आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकी से जुड़कर कृषि कार्य में इतना पैसा काम लिया कि आज इनका नाम करोड़पति लोगो में शामिल है.
यह किसान अपने नौकरी और बाकी काम को छोड़कर पूर्ण रूप से कृषि करना प्रारंभ कर दिया और नई तकनीकी का प्रयोग कर आज कृषि क्षेत्र में इतना आगे बढ़ गए हैं कि करोडपति किसान के नाम से प्रचलित हो गये.