2 – भाई जेठभाई चौधरी
भाई जेठभाई चौधरी इनकी उम्र 58 साल है.
इन्होने पुलिस की सरकारी नौकरी छोड़कर McCain के लिए आलू की खेती करते है. यह बनासकांठा के दांतीवाडा के निवासी है. इनकी 87 एकड़ जमीं है, जो खेती करके बनाई है. यह भी अपनी खेती की कमाई के लिए जाने जाते है और करोडपति किसान है.