अन्य

माइक टायसन की ये रेयर तस्वीरें बताती है कि वह लड़ते-लड़ते काट लेता था सामने वाले के कान!

माइक टायसन को आप अगर नहीं जानते हैं तो सच में आप एक नम्बर के आलसी और बेकार इंसान हैं.

माइक टायसन असल में विश्व का नंबर वन फाइटर रहा था. आज यह फाइटर संन्यास ले चुका है किन्तु शराब और ड्रग्स के कारण कभी-कभी माइक टायसन खबरों में आ जाता है.

तो आइये आज हम आपको माइक टायसन की पूरी जिंदगी के दर्शन नजदीक से करा देते हैं क्योकि इस फाइटर से तब कोई भी नजदीक से मिलना नहीं चाहता था जब यह फाइट लड़ा करता था-

1. टायसन कितना बड़ा फाइटर था इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिये कि अपने बॉक्सिंग फाइट के करियर में इस फाइटर ने कुल 58 फाइट लड़ी और इसमें से 50 में जीत दर्ज की थी.

2. टायसन इन दिनों बेहद शांत हैं और नशे की लत के कारण जिंदगी के आखरी समय में शायद प्रवेश कर चुके हैं.

3. टायसन लड़ते-लड़ते कब खूंखार हो जाता था यह बात किसी को पता नहीं चलती थी. कई बार तो टायसन सामने वाले के कान को भी काटने लगते थे. वाकई टायसन जानवरों की तरह खेलते थे.

4. माइक टायसन की फाइट को देखने के लिए लाखों लोग आते थे. एक समय ऐसा था जब टायसन के दीवाने इनकी फाइट देखने के लिए लाखों रुपैय खर्च कर देते थे.

5. टायसन के गुस्से को कोई भी कण्ट्रोल नहीं करा पाता था. कई बार ऐसा भी होता था कि वह रिंग से बाहर निकलकर भी लोगों को पीटना शुरू कर देते थे.

6. माइक टायसन पर बलात्कार का भी एक बार आरोप लगा और जिसके कारण वह छह साल तक जेल में रह चुके हैं.

7. जिंदगी एक थके और निराश माइक टायसन परिंदों के बीच अधिक समय बिताते हैं. टायसन अपनी लाइफ स्टाइल के लिए कई बार फैन्स से माफ़ी मांग चुके हैं.

8. टायसन एक समय में इतने खतरनाक हो गये थे कि इन पर बैन लगा दिया गया था. कहते थे कि एक समय बाद इनके फैन्स को भी इनसे डर लगने लगा था.

9. टायसन इन दिनों काफी बीमार रहने लगे हैं. आज टायसन को लगता है कि इन्होनें वाकी काफी क्रूरता से भरी जिंदगी जी है.

10. वाकई आज का टायसन काफी बदल चुका है. आज वाला टायसन भलाई के काम भी करता है और किसी को चोट देने वाले कोई काम नहीं करता है.

तो इस तरह से माइक टायसन की जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है. जो टायसन जवानी के दिनों में खून बहाना पसंद करता था, आज वही टायसन किसी का जीवन बचाने के लिए अपना खून देना पसंद करता है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

6 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

6 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

6 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

6 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

6 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

6 years ago