इस समय मिकी की कुल संपत्ति पांच बिलियन डॉलर से भी अधिक है. इस वर्ष की सबसे धनी लोगों की सूचि में वो दुनिया में 271 वें स्थान और भारत में १०वे स्थान पर है.
मिकी जगतियानी समाजसेवा में भी आगे रहते है, विभिन्न संस्थाओं को दान देने के साथ साथ चेन्नई और मुंबई में मिकी कई अनाथालय भी चलाते है. मिकी का व्यवसाय अरब से लेकर चीन तक फैला है.
सन 2000 में मिकी ने लाइफ नाम की संस्था की स्थापना की इस संस्था के तहत वो बाल कल्याण का काम करते है. बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य और पालन पोषण की पूरी देखभाल मिकी की संस्था करती है.
रिटेल और होटल के क्षेत्र में मिकी का विश्व के कई अन्य बड़े समूहों के साथ अनुबंध है.
मिकी और उनके जैसे बाकि लोग मिसाल है उनके लिए जो कुछ करना चाहते है. मिकी ने दिखा दिया की अगर दृढ इच्छा शक्ति हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं.
ये था मिकी जगतियानी का टैक्सी चलाने से खरबों के मालिक बनने का अनोखा सफ़र