ENG | HINDI

पुरुष भी होते है महिलाओं के हाथों शिकार, इन्हें बचाने में कानून भी लाचार

woman-angry-on-man

6.  मायके जाने की धमकी देना-

कई बार महिलाएं छोटी-छोटी बातों पर भी मायके जाने की धमकी देने लगती है. ऐसे में कुछ पुरुषों की शिकायत है कि कई बार उनकी पत्नी घर छोड़कर चली भी जाती है और अगर उनके पति उन्हें वापस लेने जाए तो उनके पत्नी  के घरवाले उनसे मिलने भी नहीं देते हैं.

5

हमारी सोसाईटी में ऐसी धारणा बन गई है कि महिलाएं ही पुरुषों के हाथों प्रताड़ित होती है.

शायद ऐसा हमारी सोसाईटी के पुरुष प्रधान होने की वजह से होता है कभी -कभी पुरुष ये स्वीकार करने में झिझकते है कि वो उनकी पत्नी के हाथों प्रताड़ित है उन्हें लगता है कि कहीं लोग उनका मजाक ना बनाने लगे.

ऐसे पुरुष कम है लेकिन कुछ पुरुषों ने ये स्वीकार किया
है कि उन्हें महिलाओं के हाथों हिंसा का शिकार भी होना पड़ा हालांकि ये बड़े रुप में नहीं होती है और ऐसे मामले कम ही देखने को मिलते है.

1 2 3 4 5 6 7