ENG | HINDI

सदियों पुराने इस मंदिर में श्रृंगार करने आते है माता के अमर भक्त, पूजा में व्यवधान डालने वाले को मिलती है मौत!

meher shardadevi

mehar mata-rope-way

इस अद्भुत रहस्य के बाद भी माँ शारदा का मंदिर हमारे देश के सबसे प्रसिद्द और सबसे अधि मान्यता प्राप्त देवी मंदिरों में से एक है. इस मंदिर पर पहुंचना भी दुर्गम है. माता के दरबार में जाने के लिए करीब 1063 सीढियां चढ़नी पड़ती है. वृद्धों और अक्षमों की सहायता के लिए सरकार ने रोप वे का भी निर्माण किया है किसी वजह से लोगों की यात्रा बहुत आसान हो गयी है.

1 2 3 4 5 6 7