इस अद्भुत रहस्य के बाद भी माँ शारदा का मंदिर हमारे देश के सबसे प्रसिद्द और सबसे अधि मान्यता प्राप्त देवी मंदिरों में से एक है. इस मंदिर पर पहुंचना भी दुर्गम है. माता के दरबार में जाने के लिए करीब 1063 सीढियां चढ़नी पड़ती है. वृद्धों और अक्षमों की सहायता के लिए सरकार ने रोप वे का भी निर्माण किया है किसी वजह से लोगों की यात्रा बहुत आसान हो गयी है.