ENG | HINDI

सदियों पुराने इस मंदिर में श्रृंगार करने आते है माता के अमर भक्त, पूजा में व्यवधान डालने वाले को मिलती है मौत!

meher shardadevi

Maihar-Sharda-mata

मध्यप्रदेश स्थित इस मंदिर को मैहर वाली शारदा माँ का मंदिर कहा जाता है. यह मंदिर पूरे भारत भर में बहुत प्रसिद्द है. हर वर्ष लाखों श्रद्धालु इस मंदिर में माता के दर्शन करने आते है. यह मंदिर बहुत प्राचीन माना जाता है. मैहर नाम के पीछे भी एक कहानी है. इस मंदिर की गिनती देवी के शक्तिपीठों में की जाती है, शक्तिपीठ वो स्थान है जहाँ सती के अंग और आभूषण कट कट कर गिरे थे.

इस स्थान पर देवी के गले का हार गिरा था. वह स्थान जहाँ माता का हार गिरा था से इस मंदिर का नाम मेहर पड़ा.

1 2 3 4 5 6 7