यहाँ बात हो रही है उन लोगों की जो निस्वार्थ भाव से मानव मात्र की सेवा और भलाई करना चाहते है – बिना उस धर्म, जाति या नाम पूछे.
एक और इंसानियत की बात करने वाले सिर्फ समाज की कमियां गिनकर और आपस में वैमनस्य कराकर खुद को देश का ज़िम्मेदार नागरिक समझते है, वही कुछ लोग ऐसे है जो ना नाम की परवाह करते है ना खुद की, बस लगे रहते है मानव कल्याण के कार्यों में झूठी चमक दमक से दूर रहकर.
ऐसे ही एक इन्सान है ओमकारनाथ जिन्हें दिल्ली के लोग मेडिसिन बाबा के नाम से जानते है.
ओमकारनाथ की उम्र करीब 80 वर्ष है फिर भी वो पीछे करीब 10 सालों से एक अनूठे ढंग से समाज सेवा में लगे है.