भारत

बुआ की वजह से मुश्किल लग रहा यूपी में महागठबंधन

बीजेपी को हराने के लिए यूपी में महागठबंधन की राह इतनी आसान नहीं दिख रही, भले ही बुआ और बबुआ यानी मायावती और अखिलेश यादव अभी साथ आने की बात कह रहे हैं, मगर मायावती का साथ किसी पार्टी को इतनी आसानी से नहीं मिल सकता. मायावाती अपने फायदे के बिना किसी का साथ नहीं देती और अब उन्होंने एक ऐसी मांग रख दी है, जिससे अखिलेश और राहुल गांधी दोनों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

दरअसल, बुआ मायावती ने साफ कर दिया हैकि वो किसी भी तरह के गठबंधन का हिस्सा तभी बनेंगी जब उन्हें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. मतलब साफ है कि यदि उन्हें मनमुताबिक सीटें नहीं मिली तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के महागठबंधन का सपना टूट सकता है. जानकारों की मानें तो यूपी में सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर महागठबंधन का पेंच बुरी तरह फंस सकता है, क्योंकि हर पार्टी चाहेगी कि उसे ही ज़्यादा सीटे मिलें.

बहुजन समाजवादी की मुखिया मायावती की ओर से सम्मानजनक सीटों की बात करना और कांग्रेस को भी महंगे ईंधन के लिए जिम्मेदार ठहराने के बयान से साफ है कि बहन जी सीटों की सौदेबाजी के लिए बाकी पार्टीयों पर दवाब बनाने के मूड में है. दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (एसपी) के चीफ अखिलेश यादव को भी शायद महागठबंधन पर 100 फीसदी भरोसा नहीं है, तभी तो वह छोटी पार्टियों से भी संपर्क बनाए हुए हैं ताकि भविष्य में उनके सहारे उनकी चुनावी नैया पार हो जाए.

सपा और बसपा के अलावा महागठबंधन के बाकी दो सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल भी सीटों के समझौते के मामले में अपनी जगह बनाने में जुटी हुई है. हालांकि अगले चुनाव में सपा, बसपा, कांग्रेस और आरएलडी बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की पूरी कोशिश तो कर रही है, मगर सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर यदि  सहमति नहीं बन पाई तो महागठबंधन में कौन-कौन पार्टियां शामिल होंगी कहा नहीं जा सकता.

खबरों की मानें तो कांग्रेस यूपी में 10 सीटों से कम पर तैयार नहीं है. उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह की आरएलडी को सीटें बांटने में भी सावधानी बरती जा रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आरएलडी का प्रदर्शन अच्छा नहीं था. ऐसे में ये दोनों पार्टियां अगर ज़्यादा सीटें मांगती है तो मुश्किल खड़ी हो सकती है.

महागठबंधन में सपा और बसपा ही यूपी में सबसे बड़ी पार्टी है. बहनजी के पास जहां दलित वोटबैंक है, तो अखिलेश के पास यादवों का. ऐसे में जाहिर है कि ज़्यादा सीटों पर यही दोनों अपने उम्मीदवार उतारने की कोशिश करेंगे. यूपी में 80 लोकसभा सीटों में से 17 सीटें रिजर्व हैं.

समाजवादी पार्टी और बहुजन पार्टी का रिश्ता बहुत लंबा चले इसकी उम्मीद तो कम ही नज़र आती है, क्योंकि बहनजी का रिश्ता किसी के साथ टिकता नहीं है. अब देखना ये है कि मोदी को हटाने के लिए क्या सभी विपक्षी एकजुट हो पाते हैं या फिर सीटों को लेकर उनका स्वार्थ उन्हें अलग कर देता है?

Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago