Categories: विशेष

आप नहीं मानेंगे – इन देशों में सबसे ज्यादा रेप होता है

गरीब और अविकसित देशों जहां पर शिक्षा का प्रचार प्रसार ठीक ढंग से नहीं हुआ है वहां पर अगर बलात्कार के मामले सुनने को मिले तब उतनी हैरानी नही होती.

लेकिन बात अगर ऐसे  देशों की करे जो कि सेक्स को लेकर काफी ओपन है और विवाह पूर्व संबंधों को सामजिक स्वीकृती भी मिली हुई तब अगर रेप की घटनाएं होगी तो मामला चिंताजनक ही माना जाएगा.

आईए देखते है किन देशों में सबसे ज्यादा रेप होता है !

1.साउथ अफ्रीका-

साउथ अफ्रीका को रेप का गढ़ कहा जा सकता है. यहां हर साल तकरीबन 5 लाख रेप केस की शिकायते दर्ज की जाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 9 में से 1 मामले में ही शिकायत दर्ज होती है. सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष और बच्चे भी यौन उत्पीड़न के शिकार होते है.  50 फीसदी लोग 18 साल की उम्र से पहले ही यौन उत्पीड़न का शिकार होते हैं.

2.स्वीडन-

रेप के मामले में स्वीडन का नबंर साउथ अफ्रीका के बाद आता है. आकड़ों के अनुसार हर 4 में से 1 स्वीडिश महिला रेप की शिकार है. यहां हर साल तकरीबन 1 लाख मामले रेप के दर्ज किए जाते है.

3.यूएसए-

एक युनिवर्सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 19 फीसदी महिलाएं और 2 फीसदी पुरुष अपने जीवनकाल में एकबार रेप का शिकार होते है. लगभग 50 फीसदी लोग 18 सालकी उम्र पार करने से पहले ही रेप का शिकार हो जाता है.

4.इंग्लैंड-

एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड में हर साल रेप के 85 हजार मामले सामने आते है. 16 साल की उम्र तक 5 में से 1 लड़की यौन उत्पीड़न की शिकार हो जाती है.

5.भारत-

बात भारत की करे तो हर 20 मिनिट में एक लड़की रेप की शिकार होती है. ज्यादातर रेप विक्टिम की उम्र 18 से 30 साल होती है.

6.न्यूजीलैंड-

रिपोर्ट्स की माने तो 3 में से 1 लड़की और 6 में से एक लड़का इस देश में 16 की उम्र से पहले रेप का शिकार बनता है.

7.कनाडा-

एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एक हर साल यहां पर 46 हजार रेप केस दर्ज होते है. हर 4 में से 1 महिला रेप की शिकार होती है.

8.आस्ट्रेलिया-

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल 6 में से 1 महिला रेप की शिकार हो सकती है. रेप के मामले में आस्ट्रेलिया का तीसरा स्थान हैं. चौंकाने वाली बात तो ये है कि सिर्फ 1 फीसदी मामले में ही अजनबी द्वारा रेप किया जाता है. जबकि ज्यादातर वारदात को परिचितो के द्वारा ही अंजाम दिया जाता रहा है.

9.जिम्बाम्वे-

यहां हर 90 मिनिट में एक महिला रेप की शिकार होती है.

ये तो थी वो 9 देश जहां होती है बेशर्मी की सारी हदे पार. ज्यादातर देशों में साक्षरता का प्रचार और प्रसार भी अच्छी तरह हुआ है इसके बावजूद भी यहां रेप के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

6 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

6 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

6 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

6 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

6 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

6 years ago