विशेष

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ मुंबई के रेलवे स्टेशन का नाम !

माटुंगा रेलवे स्टेशन – भारत देश की सशक्त और सर्वश्रेष्ठ महिलाएं अपनी योग्यता और कार्यप्रणाली के बल पर न सिर्फ देशभर में बल्कि दुनिया भर में अपना नाम रोशन करती रही है.

पिछले साल महिलाओं के पक्ष में कई कानूनों में संशोधन भी किया गया, साथ ही रेलवे और सेना से लेकर कई अन्य विभागों में भी महिलाओं का योगदान काफी सराहनीय रहा.

नेवी में महिला ऑफिसर सागर परिक्रमा कर दुनिया को नापने की राह पर है, तो वहीं दूसरी तरफ एयर फोर्स में भी पहली महिला फाइटर पायलट ने अपनी योग्यता दर्ज करा दी है. यहां आज हम जिन महिलाओं की बात कर रहे हैं उनके कार्यप्रणाली के दम पर मुंबई के एक रेलवे स्टेशन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. है ना ये पूरे देशवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाली बात.

तो चलिए जानते हैं कि भारत के इन महिलाओं ने ऐसे कौन से कार्यों को अंजाम दिया है जिसकी वजह से लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भारत देश के इस स्टेशन का नाम दर्ज हुआ है.

आज भारत के इस रेलवे स्टेशन की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है. बता दें कि ये रेलवे स्टेशन भारत की आर्थिक नगरी मुंबई में है और स्टेशन का नाम माटुंगा रेलवे स्टेशन है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर माटुंगा रेलवे स्टेशन में ऐसी क्या खासियत है कि इस जगह को लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड में स्थान मिला ?

तो चलिए हम आपको बताते हैं  माटुंगा रेलवे स्टेशन के पीछे की हकीकत को.

दरअसल बात ये है कि मुंबई में एक अनोखी पहल की गई जिसके तहत मुंबई के माटुंगा रेलवे स्टेशन पर मौजूद जितने भी कर्मचारी हैं वे सभी के सभी महिलाएं हैं. यानी कि माटुंगा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक भी कर्मचारी पुरुष नहीं है. इन कर्मचारियों की कुल संख्या 41 है. ये सभी महिलाएं पूरे माटुंगा रेलवे स्टेशन के परिचालन का कार्यभार संभालती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रेलवे स्टेशन के सभी विभागों का कार्यभार सिर्फ और सिर्फ महिला कर्मचारी ही संभालती है.

इन महिलाओं में 8 टिकट चेकिंग, 6 रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, 17 महिलाएं ऑपरेशन और कमर्शियल विभाग में, साथ ही एनाउंसर के तौर पर 2 महिला और 2 संरक्षण स्टाफ के साथ-साथ 5 और महिलाओं को दूसरे जगह पर कार्यभार सौंपा गया है.

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है. यहां तक की माटुंगा रेलवे स्टेशन की मैनेजर भी एक महिला ही है जिनका नाम ममता कुलकर्णी है. बता दें कि ममता कुलकर्णी वो पहली पहली महिला है जिन्होंने साल 1992 में रेलवे विभाग में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर कार्यभार संभाला था. उन दिनों कुलकर्णी मुंबई सेंट्रल रेलवे डिवीजन में कार्यरत हुई थीं. अब मुंबई के ‘माटुंगा’ रेलवे स्टेशन के परिचालन का कार्यभार संभाल रही हैं.

ये है माटुंगा रेलवे स्टेशन – भारतीय रेलवे के द्वारा किए गए इस पहल ने महिलाओं को और भी सशक्त बनाने का काम किया है. साथ ही महिलाओं के द्वारा किए गए इस अनोखे कार्यों की बदौलत मुंबई के ‘माटुंगा’ रेलवे स्टेशन को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान भी मिल गया. ये ना सिर्फ मुंबईकरों के लिए बल्कि पूरे देश भर के लिए काफी गौरवान्वित करने वाला कार्य है जिससे देश की सशक्त महिलाओं को और भी सशक्त होने का हौसला मिलेगा.

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago