धर्म और भाग्य

यहां अपने भक्तों से मिलने आते हैं हनुमान ! जानिए आखिरी बार वो कब आए थे !

रामभक्त हनुमान के बारे में कहा जाता है कि वो अजर अमर हैं और आज भी इस धरती पर मौजूद हैं.

कहा जाता है कि हमारे देश में एक ऐसी जगह भी है, जहां आज भी रामभक्त हनुमान अपने भक्तों से भेंट करने के लिए आते हैं, जहां वो बकायदा कुछ दिन भक्तों के बीच गुज़ारते हैं और फिर वापस लौट जाते हैं.

हर 41 साल बाद आते हैं हनुमान

सेतु एशिया नाम की एक वेबसाइट का दावा है कि श्रीलंका के जंगलों में एक ऐसा आदिवासी समूह रहता है, जिस दुनिया का संपर्क इस बाहरी दुनिया से बिल्कुल कटा हुआ है. उनका रहन-सहन और बोली भी बिल्कुल अलग है.

सेतु एशिया की मानें तो हनुमानजी हर 41 साल के बाद इस समुदाय के लोगों से मिलने के लिए आते हैं.

2014 में मातंग समुदाय से मिले थे हनुमान

सेतु एशिया नाम के आध्यात्मिक संगठन दावा है कि श्रीलंका के घने जंगलों में रहनेवाले मातंग समुदाय के लोगों से मिलने के लिए हनुमान जी साल 2014 में आए थे.

जहां 27 मई 2014 को उन्होंने मातंग समुदाय के साथ आखिरी दिन बिताया था, जिसके बाद अब साल 2055 में हनुमान जी इन लोगों से मिलने के लिए फिर आएंगे.

रामायण काल से जारी है यह सिलसिला

कहा जाता है कि मातंग समुदाय के लोगों का रामभक्त हनुमान के साथ एक खास रिश्ता है, जो रामायण काल से ही चला आ रहा है.

मातंगों के मुताबिक हनुमान जी ने उनसे वादा किया था कि उन्हें आत्मज्ञान देने के लिए वो हर 41 साल बाद उनसे मिलने आएंगे. तब से लेकर हर 41 साल बाद हृनुमान जी यहां मातंगों को आत्मज्ञान देने के लिए आते हैं.

इस पर अध्ययन करनेवाली इस वेबसाइट के मुताबिक जब हनुमान जी मातंगों से मिलने के लिए आते हैं तो उनके प्रवास के दौरान किए गए हर कार्य और उनके द्वारा बोले गए हर शब्द का विवरण इन आदिवासियों के मुखिया बाबा मातंग अपनी हनु पुस्तिका में नोट करते हैं.

बताया जाता है कि साल 2014 के प्रवास के दौरान हनुमान जी द्वारा जंगल वासियों के साथ की गई सभी लीलाओं का विवरण भी इसी पुस्तिका में नोट किया गया है.

मातंगों को हनुमान ने दिया था वचन

श्रीलंका के नुवारा एलिया शहर में स्थित पिदुरु पर्वत के आसपास घने जंगल हैं और इन्हीं जंगलों में आदिवासियों के कई समूह रहते हैं.

कहते हैं कि जब प्रभु श्रीराम ने अपना मानव जीवन पूरा करके जल समाधि ले ली थी, तब रामभक्त हनुमान फिर से अयोध्या को छोड़कर जंगलों में रहने चले गए थे.

श्रीराम का ध्यान करते हुए हनुमान जी ने कुछ दिन श्रीलंका के जंगलों में गुज़ारे. उस दौरान पिदुरु पर्वत पर रहनेवाले कुछ मातंग आदिवासियों ने उनकी खूब सेवा की थी. उन लोगों की सेवा से खुश होकर हनुमान जी ने उन्हें हर 41 साल बाद मिलने का वचन दिया, जिसे वो आज भी निभा रहे हैं.

रहस्यमय मंत्र को सुनते ही प्रकट होते हैं हनुमान

कहा जाता है कि मातंगों के पास एक ऐसा रहस्यमय मं‍त्र है, जिसका जाप करने से रामभक्त हनुमान सूक्ष्म रूप में प्रकट हो जाते हैं. जंगलों से निकलकर वे भक्तों की सहायता करने मानव समाज में आते हैं, लेकिन किसी को दिखाई नहीं देते.

“कालतंतु कारेचरन्ति एनर मरिष्णु , निर्मुक्तेर कालेत्वम अमरिष्णु”

इस रहस्यमय मंत्र को खुद हनुमान जी ने पिदुरु पर्वत के जंगलों में रहने वाले कुछ आदिवासियों को दिया था.

बहरहाल यहां के मातंग कहते हैं कि रामभक्त हनुमान के दर्शन के लिए सिर्फ मंत्र का उच्चारण ही काफी नहीं है बल्कि शुद्ध मन और उनके प्रति अपार श्रद्धा ही उन्हें अपने भक्तों के पास आने के लिए विवश करती है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago