माता वैष्णों देवी का मंदिर उत्तर भारत का सबसे अधिक विख्यात और एक शक्तिशाली धार्मिक स्थान है.
माता वैष्णों देवी की यात्रा करने हर साल लाखों लोग आते हैं. आज हम आपको घर बैठे-बैठे ही माता वैष्णों देवी मंदिर के दर्शन कराने वाले हैं.
तो आइये चलते हैं सीधे माता वैष्णों देवी मंदिर और पढ़ते हैं माता के मंदिर के बारें में कुछ रोचक जानकरी-
1. माता वैष्णों देवी के मंदिर के लिए सबसे अधिक हैरान करने वाली बात तो यही है कि आज तक माता के मंदिर के निर्माण और खासकर गुफा के इतिहास के बारे में कोई जानकारी नहीं है. माता का मंदिर कैसे नजर आया और कैसे मंदिर की उत्पत्ति हुई है, यह एक रहस्य ही है. माता की गुफा का रहस्य तो इससे भी बड़ा है.
2. शास्त्रों ने अन्दर माता वैष्णों देवी के रहस्य को जब खोजा जाता है तो यही पता चलता है कि माता वैष्णों जी की उत्पत्ति विष्णु जी के अंश से हुई है.
3. माता वैष्णों देवी का मंदिर भारत के अंदर हिन्दुओं का दूसरा सबसे अधिक विख्यात मंदिर हैं. एक तरह से बोला जाए तो यह मंदिर तिरूमला वेंकटेश्वर के बाद सबसे अधिक मान्यता प्राप्त मंदिर हैं.
4. मंदिर के पास ही भवन है. यहाँ पर माता ने भैरवनाथ का वध किया था. भैरवनाथ ने माता के ही हाथों मृत्यु सिर्फ और सिर्फ मुक्ति की प्राप्ति के लिए ली थी. आज यहाँ भवन में माँ काली, माँ सरस्वती और माँ लक्ष्मी पिंडी गुफा में विराजित है.
5. माता वैष्णों देवी मंदिर में तीन गुफा जाती हैं और इन गुफाओं की मुख्य बात यह है कि यह काफी संकरी हैं. मुख्य रास्ते को वैसे अब मंदिर तक जाने के लिए बंद किया हुआ है और भी जो दो गुफायें मंदिर तक जाती हैं वह मानव निर्मित हैं.
6. जो भक्त यहाँ जाते हैं वह एक सबसे बड़ी गलती करते हैं कि वह सिर्फ माता के मंदिर तक जाते हैं लेकिन यहाँ मान्यता है कि यदि भैरव मंदिर तक नहीं जाया जाये तो यह धार्मिक यात्रा अधूरी ही मानी जाती है. माता ने भैरव को यह आशीर्वाद दिया था कि जो भी भक्त मेरे दर्शन करने आएगा, वह भैरव मंदिर भी जरूर जायेगा.
7. वैज्ञानिक नजरिये से बात करें तो माता के दरबार तक जाने वाले भक्त की आधी बीमारियाँ तो यहाँ की चढ़ाई के समय ही खत्म हो जाती हैं. मंदिर कुछ 15 हजार फुट की ऊँचाई पर है और यहाँ जाने से शरीर का हर अंग काम करने लग जाता है.
8. अधिकतर लोगों को यह पता ही नहीं होता है कि गुफा में माता का निवास कहाँ है? लेकिन बोला जाता है कि माता वैष्णों जी यहाँ हमेशा विराजमान रहती हैं. मुख्य गुफा कुछ 98 फीट लम्बी है और गुफा में जो मुख्य चबूतरा है, यहाँ माता सदा विराजमान रहती हैं.
9. माता के दरबार में हनुमान जी भी हाजरी देते हैं. ऐसा शास्त्रों की कथाओं में बताया गया है कि जब भैरवनाथ ने माता को युद्ध के लिए ललकारा था तो भैरव का पहला युद्ध हनुमान जी से ही हुआ था. जब हनुमान जी निढाल होने लगे थे तो माता ने काली का रूप लेकर भैरवनाथ का सर काटा था.
10. माता के दरबार में यदि कोई भक्त हाजरी लगाने जा रहा है तो उसको अपने दिल में छल, कपट और किसी भी तरह का पाप नहीं रखना चाहिए. माता के दरबार की मुख्य खासियत यही है कि यहाँ से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटा है.
तो इस तरह से माता का दरबार स्थापित हुआ और आज माता वैष्णों देवी मंदिर की महिमा दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. वर्तमान में यहाँ हर साल कुछ एक लाख भक्त माता के दर्शन करने आ रहे हैं.
हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र हनुमान जी के भक्तों की कोई…
साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…
चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…
घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…
कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…
स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…