सालभर दर्शन के लिए आते हैं श्रद्दालु
खीर भवानी मंदिर साल भर खुला रहता है, लेकिन जून से लेकर अगस्त तक यहां कुछ ज्यादा ही रौनक देखने को मिलती है.
हर साल देश-विदेश में बसे तमाम कश्मीरी पंडित साल में एक बार माता खीर भवानी के दर्शन करने के लिए ज़रूर आते हैं. जम्मू कश्मीर घूमने आने वाले सैलानी भी इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं.
गौरतलब है कि इस मंदिर के इस रहस्यमय कुंड का पानी जब भी काला पड़ जाता है, यहां के लोग किसी बड़ी अनहोनी को लेकर पहले से ही सतर्क हो जाते हैं. और जब कुंड का पानी बिल्कुल साफ होता है तो इसे शुभ संकेत मानकर लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ती है.