संबंध

तो इसलिए शादीशुदा होने के बाद भी इन महिलाओं को माना जाता है कुंवारी

शादीशुदा मगर कुंवारी महिलाएँ – हमारे पुराणों में कुछ ऐसी महिलाओं का ज़िक्र हैं जो थी तो शादीशुदा, लेकिन उन्हें कुंवारी माना जाता है.

पुराणों में कुछ महिलाओं के लिए कन्या शब्द का उपयोग किया गया हैनारी शब्द का नहीं. आश्चर्य की बात ये है कि इन महिलाओं के पति के अलावा अन्य पुरुष से भी संबंध थें, फिर भी इन्हें कौमार्या माना गया है.

चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही 4 शादीशुदा मगर कुंवारी महिलाएँ –

शादीशुदा मगर कुंवारी महिलाएँ –

१ – अहिल्या-

पद्मपुराण के अनुसार ऋषि गौतम की पत्नी अहिल्या बहुत सुंदर थी. एक बार देवराज इंद्र यहां वहां घूम रहे थे तभी उनकी नज़र देवी अहिल्या पर पड़ी और वे उन पर मोहित हो गए. एक बार जब गौतम ऋषि सुबह अपने स्नान और पूजन के लिए घर से निकले तो उनका रूप बनाकर इंद्र वहां पहुंच गया. गौतम ऋषि को देखकर अहिल्या ने उनसे पूछा कि आप इतनी जल्दी कैसे लौट आए तब इंद्र ने उनसे प्रणय निवदेन किया. इंद्र ने मौके का फायदा उठाकर अहिल्या से संबंध बनाए. तभी ऋषि गौतम भी लौट आए और उन्होंने अपनी पत्नी को जब दूसरे पुरुष के साथ देखा तो क्रोध से अहिल्या को पत्थर होने का शाप दिया और इंद्र को भी शाप दिया. जब क्रोध शांत होने पर उन्हें पूरा सच समझ आया तो उन्होंने अहिल्या को राम के पैरों से स्पर्श होने पर इस शाप से मुक्ति का आशीर्वाद दिया. अहिल्या अपने पति के प्रति पूरी तरह निष्ठावान थी. यही कारण था कि अपनी गलती न होने पर भी उनके दिए शाप को उन्होंने स्वीकार कर लिया. इसलिए उन्हें कौमार्या माना गया है.

२ – मंदोदरी-

मंदोदरी की सुंदरता देखकर रावण ने उससे विवाह किया, मगर मंदोदरी बहुत बुद्धिमान थी. उसने हमेशा रावण को समझाया क्या सही है और क्या गलतलेकिन उसने कभी बात नहीं मानी. रावण की मौत के बाद श्रीराम के कहने पर विभीषण ने मंदोदरी को आश्रय दिया. मंदोदरी के इसी गुण के कारण उन्हें महान माना गया है और उनकी पवित्रता को कन्याओं के तुल्य माना गया है.

३ – द्रौपदी-

पांच पतियों की पत्नी बनने वाली द्रौपदी का व्यक्तित्व काफी मजबूत था. स्वयंवर के दौरान अर्जुन को अपना पति स्वीकार करने वाली द्रौपदी को कुंती के कहने पर पांचों भाइयों की पत्नी बनकर रहना पड़ा. जीवनभर द्रौपदी ने पांचों पांडवों का हर परिस्थिति में साथ दिया. यदि द्रोपदी किसी एक पांडव के साथ रहने की जिद करती तो शायद भाईयों में कभी ऐसा प्रेम और सामांजस्य नहीं रह पाता. इसलिए अपनी खुशी के विपरित अपने कुल और राज्य के भविष्य के लिए कुंती ने पांचों पांडवों की पत्नी होने का निर्णय लिया. इसलिए उनके स्मरण से पाप का नाश होता है. यहां बताई गई सभी स्त्रियों ने हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से किया है. इसलिए इन पांचों का स्मरण करना धर्म ग्रंथों में महापाप को नाश करने वाला माना गया है.

४ – कुंती-

हस्तिनापुर के राजा पांडु की पत्नी और तीन पांडवों की माता कुंती को ऋषि दुर्वासा ने एक ऐसा मंत्र दिया था. जिसके उपयोग से वह जिस भी देवता का ध्यान कर उस मंत्र का जप करेंगीवह देवता उन्हें पुत्र रत्न प्रदान करेगा. कुंती उस मंत्र को परखना चाहती थी. उन्होंने सूर्य का ध्यान किया सूर्य प्रकट हुए और उन्हें पुत्र प्रदान किया. इस तरह कर्ण का जन्म हुआ. इसलिए उन्हें कर्ण का त्याग करना पड़ा. स्वयंवर में कुंती और पांडु का विवाह हुआ. पांडु को एक शाप था कि वह स्त्री को स्पर्श करेंगे तो मृत्यु हो जाएगी. पांडु की मृत्यु के बाद कुरु वंश खत्म न हो जाए और राज्य अनाथ न हो इसलिए कुंती ने धर्म देव से युधिष्ठिरवायुदेव से भीम और इंद्र देव से अर्जुन को पाया. यही कारण है कि अलग-अलग देवताओं से संतान पाने के बाद भी कुंती को कौमार्या माना गया है.

ये है शादीशुदा मगर कुंवारी महिलाएँ – तो अब आप समझ गए होंगे कि आखिर क्यों इन चार महिलाओं को कुंवारी माना जाता है. भले ही इनके कई पुरुषों से संबंध थे, मगर इन्होंने अपने रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाया.

Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago