विशेष

इन खूबसूरत तस्वीरों को देखकर बताइए कि ये एक औरत है या फिर…!

हिंदुस्तान के मणिपुर राज्य की वादियां जितनी खूबसूरत हैे,  उतनी ही हसीन हैं यहां की महिलाएं.

लेकिन मणिपुर इन दिनों एक खास वजह से सुर्खियों में है और वो वजह है एक किन्नर.

जी हां, एक ऐसी किन्नर जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. उसकी खूबसूरती का यह आलम है कि उसके चेहरे पर जिसकी भी निगाह पड़े, वो बस उसे देखता ही रह जाए.

आइए हम आपको दिखाते हैं मणिपुर की किन्नर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, जिसके आगे महिलाओं की खूबसूरती भी फेल हो जाए.

मणिपुर की किन्नर – 

1 – मणिपुर की रहनेवाली 27 वर्षीय इस खूबसूरत किन्नर का नाम है बिशेष हुइरेम.

2 – किन्नर होने के बावजूद मणिपुर की किन्नर अपनी खूबसूरती के बल पर दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाना चाहती हैं.

3 – बिशेष हुइरेम आगामी 9 नवंबर को थाइलैंड में होनेवाले मिस इंटरनेशनल क्वीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रही हैं.

4 – इस प्रतियोगिता के ज़रिए वो अपनी अपने राज्य का नाम भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार और बैकॉक तक ले जाना चाहती हैं

5 – थाइलैंड में आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता 30 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं जिनमें से एक बिशेष हुईरेम भी हैं.

6 – यह प्रतियोगिता सिर्फ ट्रांसजेंडरों के लिए आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता की शुरूआत साल 2004 से हुई थी.

7 – बिशेष हुइरेम ने बैंग्लोर यूनिवर्सिटी से फैशन डिज़ाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है.

8 – इसके साथ ही बिशेष ने मणिपुरी फिल्मों और थिएटर में भी काम किया है.

9 – बिशेष के मुताबिक इस प्रतियोगिता के लिए उन्हें कोई स्पॉन्सर नहीं मिला, जिसके चलते उन्हें प्रतियोगिता से जुड़े सभी खर्चे खुद ही उठाने पड़ रहे हैं.

10 – बिशेष को उनके राज्य और साथियों का पूरा समर्थन मिल रहा है और सभी बिशेष की कामयाबी की दुआ कर रहे हैं.

ये है मणिपुर की किन्नर – बहरहाल इस खूबसूरत किन्नर की तस्वीरों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इसकी खूबसूरती के आगे महिलाएं भी फेल हैं. ऐसे में हम तो यही उम्मीद करते हैं कि इस प्रतियोगिता में जीत के साथ ब्यूटी क्वीन का ताज बिशेष के सिर सजे.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

ये हैं भारत के 7 कमांडोज फोर्सेज, इनका नाम सुनकर ही दुश्मन का दिल दहल जाता है

भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…

6 years ago

सिर्फ 50 रूपए लगाकर भी आप कमा सकते हैं लाखों रुपए ! जानिये कैसे?

शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…

6 years ago

हर युग में सच साबित हुए हैं महाभारत के ये 5 सबक !

सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…

6 years ago

जानिए किस राशि के लिए आप साबित होंगे बेस्ट लवर !

परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…

6 years ago

सिगरेट, शराब, कोकेन, हिरोइन – कुछ इस तरह से असर करता है शरीर पर !

कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…

6 years ago

जांघों की चर्बी कम करने में रामबाण है ये 8 ड्रिंक्स !

जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…

6 years ago