हिंदुस्तान के मणिपुर राज्य की वादियां जितनी खूबसूरत हैे, उतनी ही हसीन हैं यहां की महिलाएं.
लेकिन मणिपुर इन दिनों एक खास वजह से सुर्खियों में है और वो वजह है एक किन्नर.
जी हां, एक ऐसी किन्नर जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. उसकी खूबसूरती का यह आलम है कि उसके चेहरे पर जिसकी भी निगाह पड़े, वो बस उसे देखता ही रह जाए.
आइए हम आपको दिखाते हैं मणिपुर की किन्नर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, जिसके आगे महिलाओं की खूबसूरती भी फेल हो जाए.
मणिपुर की किन्नर –
1 – मणिपुर की रहनेवाली 27 वर्षीय इस खूबसूरत किन्नर का नाम है बिशेष हुइरेम.
2 – किन्नर होने के बावजूद मणिपुर की किन्नर अपनी खूबसूरती के बल पर दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाना चाहती हैं.
3 – बिशेष हुइरेम आगामी 9 नवंबर को थाइलैंड में होनेवाले मिस इंटरनेशनल क्वीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रही हैं.
4 – इस प्रतियोगिता के ज़रिए वो अपनी अपने राज्य का नाम भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार और बैकॉक तक ले जाना चाहती हैं
5 – थाइलैंड में आयोजित होनेवाली इस प्रतियोगिता 30 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं जिनमें से एक बिशेष हुईरेम भी हैं.
6 – यह प्रतियोगिता सिर्फ ट्रांसजेंडरों के लिए आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता की शुरूआत साल 2004 से हुई थी.
7 – बिशेष हुइरेम ने बैंग्लोर यूनिवर्सिटी से फैशन डिज़ाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है.
8 – इसके साथ ही बिशेष ने मणिपुरी फिल्मों और थिएटर में भी काम किया है.
9 – बिशेष के मुताबिक इस प्रतियोगिता के लिए उन्हें कोई स्पॉन्सर नहीं मिला, जिसके चलते उन्हें प्रतियोगिता से जुड़े सभी खर्चे खुद ही उठाने पड़ रहे हैं.
10 – बिशेष को उनके राज्य और साथियों का पूरा समर्थन मिल रहा है और सभी बिशेष की कामयाबी की दुआ कर रहे हैं.
ये है मणिपुर की किन्नर – बहरहाल इस खूबसूरत किन्नर की तस्वीरों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इसकी खूबसूरती के आगे महिलाएं भी फेल हैं. ऐसे में हम तो यही उम्मीद करते हैं कि इस प्रतियोगिता में जीत के साथ ब्यूटी क्वीन का ताज बिशेष के सिर सजे.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…